September 30, 2024

रविंद्र जडेजा की तलवार को लगा जंग! उनकी बल्लेबाजी बनी भारत के लिए चिंता का विषय

0

 नई दिल्ली

एशिया कप 2023 में भारत को खराब बल्लेबाजी के चलते बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 266 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर को पीछा करते हुए टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने शतक जड़ते हुए 121 रन बनाए, वहीं अक्षर पटेल ने 42 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों द्वारा आधे से ज्यादा रन बनाने के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा। इससे साफ पता चलता है कि टीम की बैटिंग कितनी बुरी तरह से फ्लॉप रही होगी। बांग्लादेश के खिलाफ भारत 5 बड़े बदलावों के साथ उतरा था। बल्लेबाजी में इस दौरान दो बदलाव हुए थे विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की जगह तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव टीम में आए थे। गिल और अक्षर को छोड़ दिया जाए तो टीम का कोई बल्लेबाज 30 रन तक का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। इस दौरान जब भारतीय बल्लेबाजी का विश्लेषण हुआ और रविंद्र जडेजा के जो आंकड़े सामने आए उसने हर किसी को हैरान कर दिया।

रविंद्र जडेजा ने वनडे क्रिकेट में 2022 से 11 पारियों में बल्लेबाजी की है जिसमें एक भी बार वह 50 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं। जिस नंबर पर जड्डू बल्लेबाजी करने आते हैं वहां स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा अहम होता है, मगर हैरानी की बात यह है कि पिछली 11 पारियों में जडेजा का स्ट्राइक रेट सिर्फ एक पारी में 100 से अधिक का रहा था। वो भी उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 गेंदों पर 8 रन बनाए थे। ऐसा लग रहा है कि जडेजा की तलवार को जंग लग रहा है।

2022 से रविंद्र जडेजा का बैटिंग परफॉर्मेंस

29 (44), SR 65.90
7* (15), SR 46.66
45* (69), SR 65.21
16 (39), SR 41.02
18 (33), SR 54.54
16* (21), SR 76.19
10 (21), SR 47.61
8* (7), SR 114.28
14 (22), SR 63.63
4 (19), SR 21.05
7 (12), SR 58.33

वहीं साल 2023 में भारतीय बल्लेबाजों के स्ट्राइक रेट की बात करें तो जडेजा इस लिस्ट में सबसे नीचे रहे हैं। किसी भी टीम के फिनिशर को ये आंकड़े शोभा नहीं देते हैं। इस साल जडेजा ने 56.79 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं जो कम से कम 100 गेंदें खेलने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में सबसे कम है।

2023 में वनडे में भारतीय बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट (कम से कम 100 गेंदें खेलने के बाद):

56.79-रविंद्र जडेजा
82.29 – केएल राहुल
89.38 – ईशान किशन
92.30 – अक्षर पटेल
93.93 – हार्दिक पंड्या
98.07 – सूर्यकुमार यादव
103.32 – शुभमन गिल
106.65 – रोहित शर्मा
115.39 – विराट कोहली

वहीं रविंद्र जडेजा की बैटिंग परफॉर्मेंस की तुलना अक्षर पटेल से करें तो साल 2023 से नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए जडेजा ने 10 पारियों में 22.57 की औसत और 56.22 के स्ट्राइक रेट के साथ 158 रन बनाए हैं। जड्डू ने इस दौरान 281 गेंदों का सामना किया है। वहीं अक्षर पटेल ने 12 पारियों में इस दौरान 37.12 की औसत और 109.59 के स्ट्राइक रेट के साथ 297 रन बनाए हैं। अक्षर ने कुल 271 गेंदों का सामना किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *