वैष्णो देवी में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात
कटड़ा
जम्मू के कटड़ा में माता वैष्णो देवी तीर्थस्थल के पास शुक्रवार रात में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति हो गई। तेज बारिश के कारण पानी काफी तेजी से नीचे की तरफ आने लगा। पानी के तेज बहाव से श्रद्धालुओं के लिए मुश्किल पैदा हो गई। भारी बारिश से लोगों को अपनी यात्रा को रोकना पड़ा। वहीं, जिला प्रशासन की तरफ से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अलर्ट हो गया। हालांकि, शनिवार सुबह फिर से यात्रा की अनुमति दे दी गई है।
भारी बारिश के चलते आवाजाही रोकी
भारी बारिश के चलते कटरा से वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की आवाजाही रोक दी गई है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तरफ से यह जानकारी दी गई। बोर्ड ने कहा कि नीचे की ओर आने वाले तीर्थयात्रियों को प्राथमिकता दी जाती है। पुलिस, सीआरपीएफ तैनात, स्थिति पर नजर रखी जा रही है। किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
रात में अपनी-अपनी जग रुक गए श्रद्धालु
भारी बारिश के कारण सभी श्रद्धालुओं को अपनी यात्रा रोकनी पड़ी। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने पुलिस, सीआरपीएफ की तैनाती के जरिये स्थिति पर नियंत्रण का प्रयास किया। शनिवार सुबह स्थिति समान्य होने पर यात्रा को फिर से बहाल कर दिया गया।