सोलर एनर्जी प्लांट से 13.18 लाख यूनिट्स बिजली का उत्पादन
भोपाल
भोपाल रेल मंडल में एक मेगावाट के सोलर एनर्जी प्लांट से वित्तीय वर्ष 2021-22 में रिन्यूबल एनर्जी के तहत कुल 13.18 लाख यूनिट्स बिजली का उत्पादन हुआ। इससे करीब 36 लाख रुपए की बचत हुई ओर लगभग 1100 टन का कार्बन उत्सर्जन बचा। इसमें से भोपाल स्टेशन पर कवर ओवर शेड पर 240 केवी क्षमता का सोलर प्लांट लगा हुआ है, जिससे लगभग हर महीने 29,000 यूनिट्स बिजली बनती है। इससे रेलवे एरिया में लाइट और अन्य बिजली उपकरणों को चलाया जाता है।