November 26, 2024

नगरीय क्षेत्र के विकास के रथ को आगे बढ़ाने का काम करें जनप्रतिनिधि

0

गैरतगंज
नगर परिषद के सभी नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधि शपथ के बाद जनता की सेवा में लग जाएं, क्योंकि जनता ने जो विश्वास उन्हें चुनाव जिताने में किया है उनके इसी विश्वास के कर्ज को वे सभी वार्डो का सर्वांगीण विकास करके चुकाएं।  जनता के कल्याण के लिए लागू योजनाओं को वास्तविक रूप में क्रियान्वित कराना भी जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है।

गैरतगंज नगर परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथग्रहण समारोह में यह बात प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी ने कही। आयोजन में नव निर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष जिनेश सिंघई, उपाध्यक्ष अशोक सिंह ठाकुर, पार्षद गण मंजू मनीष विश्वकर्मा, ताजबानो गुड्डू पठान, ताजमीन मो खालिद, देवेंद्र पटेल, फईम कुरेशी, शबानी शरीफ कुरेशी, जरीना रहीम शाह, कृष्णा जितेंद्र राय, भगवानदास रजक, बाबूलाल राय, प्रीति प्रमोद मालवीय एवं आशा दीपू जैन को एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने नगर विकास की शपथ दिलाई। स्वास्थ्य मंत्री डा. चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई दी तथा कहा कि सभी पदाधिकारी नगर विकास के लिए सक्रिय होकर कार्य करें तथा शासन की जनहित की मंशा को फलीभूत करें। उन्होंने कहा की नगर विकास का रथ तेज गति से आगे बढ़ाते हुए विकास के नए आयाम गढ़ें। उन्होंने जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि भाजपा ने चुनाव विकास के मुद्दों पर लड़ा है। अब वे खुद हर एक वार्ड की मॉनिटरिंग करते हुए सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करेंगे।

नप अध्यक्ष ने किया विकास का वादा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नप अध्यक्ष जिनेश सिंघई ने कहा कि नगर की जनता ने उन पर जो विश्वास जताया है, उस पर वे खरे उतरकर विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने टीम वर्क से कार्य करने की बात भी कही। आयोजन को जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ.जयप्रकाश किरार, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा बबलू, नप उपाध्यक्ष अशोकसिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष संजय जैन, एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया।

स्वास्थ्य मंत्री का किया जोरदार सम्मान, समाजसेवी हुए सम्मानित
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी एवं अन्य अतिथियों का भाजपा मंडल, नगर परिषद एवं महिला मोर्चा की टीम ने जोरदार सम्मान किया। नगर परिषद नव निर्वाचित टीम ने साफा पहनाकर एवं बड़ी फूलमाला से मंत्री का स्वागत किया। भाजपा महिला मोर्चा ने मंत्री को भगवान गणेश की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने नपाध्यक्ष की वयोवृद्ध माताजी कमलरानी सिंघई का सम्मान किया तथा नगर परिषद द्वारा नई परम्परा की शुरूआत करते हुए नगर के सभी धर्मों व समाजों के बीस गणमान्य समाजसेवियों का सम्मान स्वास्थ्य मंत्री से कराया गया।

अखबार का विमोचन किया
गैरतगंज से प्रकाशित हुए दैनिक रायसेन हलचल समाचार पत्र का विमोचन स्वास्थ्य मंत्री डा. चौधरी द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया की अहम भूमिका होती है। गैरतगंज से अखबार का प्रकाशित होना प्रसन्नता का विषय है।

यह रहे उपस्थित
इस आयोजन के मौके पर गैरतगंज मंडल अध्यक्ष संजय जैन, देवनगर मंडल अध्यक्ष अमन सक्सेना, जिपं सदस्य प्रीति मालवीय, सोनू मीणा, टेकचंद जैन, हरिकृष्ण गौर, महामंत्री सुनील धाकड़, वृंदावन अहिरवार, संतोष मालवीय, प्रबंध ठाकुर, अखिल जैन, नवीन व्यास, निर्मल जैन, सैयद मसूद अली पटेल, अर्जुन लोधी, अमित शर्मा, राजेश शर्मा, उमेश सिंघई, विनय जैन सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *