MP School Closed: भारी वर्षा के चलते जिले के सभी स्कूल आज रहेंगे बंद
भोपाल
मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का कहर जारी है। भोपाल और आसपास के क्षेत्रों में भी जोरदार बारिश हो रही है। इसी के चलते स्कूल शिक्षा विभाग ने 22 अगस्त को स्कूलों में अवकाश (MP School Closed Breaking) की घोषणा कर दी है, जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है, यह फैसला छात्रों की सुरक्षा को लेकर लिया गया है।
आपको बता दें कि गौरतलब है कि भोपाल सहित आस पास के क्षेत्रों में शनिवार रात से ही बारिश जारी है रविवार सुबह से रुक रुककर हो रही बारिश ने शाम को जोर पकड़ा, फिलहाल 22 अगस्त को शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएससी सहित मदरसों और नवोदय स्कूलों के प्राथमिक से लेकर कक्षा 12 तक अवकाश (MP School Closed) रहेगा।