मुख्यमंत्री चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में किया पौध-रोपण
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट सिटी उद्यान में बरगद, हरसिंगार और केसिया के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री चौहान के साथ इंडिया टुडे के ग्रुप एडिटोरियल डॉयरेक्टरश्री राज चेंगप्पा और संपादक (हिन्दी) सौरभ द्विवेदी ने भी पौधे रोपे। राहुल कोठारी ने अपनी जन्म वर्षगाँठ पर मुख्यमंत्री चौहान के साथ पौध-रोपण किया। भोपाल की सामाजिक संस्था स्वर्णकार समाज कल्याण समिति के सदस्यों ने भी पौधे लगाए।
पौधों का महत्व
आज लगाए गए बरगद का धार्मिक और औषधीय महत्व है। आयुर्वेद के अनुसार बरगद की पत्तियों, छाल आदि से कई बीमारियों का इलाज संभव है। इसका काढ़ा बना कर पीने से इम्युनिटी बढ़ती है। हरसिंगार उत्तम औषधीय पौधा है। चिकित्सा शास्त्रियों के अनुसार इसका उपयोग कई बीमारियों के इलाज में होता है। केसिया को भारत में जंगली दालचीनी भी कहा जाता है। केसिया जावानिका की छाल और पत्तियों का उपयोग आयुर्वेदिक दवाएँ बनाने में होता है।