November 24, 2024

राजगढ़ हुआ जलमग्न अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों ने संभाला मोर्चा

0

राजगढ़
राजगढ़ क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के बाद पूरा राजगढ़ नगर जलमग्न  दिखाई दिया । सुबह से ही फिर चाहे कोई भी रोड हो पुराना बस स्टैंड हो कलेक्ट्रेट बंगले के सामने की जगह हो या नगर के प्रमुख वह स्थान जहां जलभराव की स्थिति बनती है जगमग  दिखाई दिए। इसकी सूचना जब जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को लगी तो उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचते हुए मोर्चा संभाला, बारिश की चिंता किए बगैर एसडीएम जूही गर्ग  हो या नगरपालिका के अध्यक्ष विनोद साहू या उनके सहयोगी साथी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष केपी पवार राजेश खरे कमाल खान सहित पूरी परिषद राजगढ़ नगर के आसपास मंडरा रहे जल संकट से निपटने के लिए मैदान में दिखाई दीये  वह साथ ही प्रशासनिक अमले ने भी अपनी पूरी तैयारियों के साथ इससे निपटने के लिए रेन बसेरा खुलवाएं जगह-जगह गाड़ियां लगाकर जिन घरों में पानी घुसा था उन्हें खाली करते हुए सामान को व्यवस्थित स्थान तक पहुंचाया।

छोटी पुल का मार्ग बना आफत
राजगढ़ को कालीपीठ क्षेत्र से जोड़ने वाला यह मार्ग छोटी पुल पर आसीन है लेकिन लगातार हो रही बारिश के बाद इस पर पानी होने के कारण राजगढ़ से लोगों का संपर्क टूट चुका था। ऐसे में जब एसडीएम जूही गर्ग को बाडिया सहित खोयरी के आसपास के घरों में पानी घुसने की  सूचना मिली तो उन्होंने बिना देरी किए एक लंबा रास्ता तय करते हुए दंड जोड से खोएरी रोड तक पहुंची इस वक्त उनके साथ नगर परिषद के अध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों का अमला भी वह मौके पर पहुंचा जिन्होंने लोगों के घरों को खाली कराते हुए रेस्क्यू  करते हुए वाहनों से उनका सामान खाली कराया, एवम अपने व्यवस्थित स्थान रेन बसेरा तक पहुंचाया जिन घरों को खाली नहीं कर रहे थे उनके लिए उन्होंने तत्काल थाना प्रभारी उमेश यादव को बुलाते हुए उन्हें वह मकान खाली कराने के निर्देश देने के साथ ही व्यवस्था संभालने के निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *