कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने की आमजन से अपील ,सुरक्षित ऊंचे स्थानों पर रहे
नर्मदापुरम
जिले में 24 घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश एवं तवा, बारना , बरगी बांधो से पानी छोड़े जाने से जिले में नर्मदा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है ,जिससे निचली बस्तियों एवं तटीय इलाकों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो रही है। साथ ही मौसम विभाग द्वारा अगले 24 घंटे के लिए जिले में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया। *कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह ने जनसामान्य से अपील की है कि वे नर्मदा नदी के तटीय इलाकों में प्रवेश न करें । बाढ़ प्रभावित तथा जलभराव वाले संभावित निचले स्थानों से सुरक्षित ऊंचे स्थानों जाए। पुल /पुलिया में अधिक बहाव होने की स्थिति में उसे पार करने का प्रयत्न न करें ,सावधान रहें एवं सुरक्षित रहे । आवश्यक होने पर आवागमन के लिए सुरक्षित मार्गों का उपयोग करें। बाढ़ संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या व जानकारी हेतु बाढ़ नियंत्रण कक्ष।