September 29, 2024

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में यूपी STF को मिली बड़ी सफलता, करोड़ों की कीमत के गांजे सहित 2 तस्कर गिरफ्तार

0

देवरिया
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में यूपी एसटीएफ के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। जहां देवरिया जनपद में एसटीएफ और खुखुंदू पुलिस ने असम से आ रहे एक कंटेनर से 6 क्विटंल गांजा बरामद कर 2 तस्करों को पकड़ा। पुलिस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में जुट गई है। पकड़े गए तस्करों के खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं। एसटीएफ को सूचना मिली कि नशीला पदार्थ गांजा असम से कंटेनर में लाया जा रहा है। जानकारी होने पर खुखुंदू पुलिस और सीओ श्रीयश त्रिपाठी ने खुखुंदू चौराहे पर कंटेनर रोक लिया। एसटीएफ और पुलिस ने तलाशी ली तो 62 पैकेट मिले, जिसमें साढ़े 6 क्विटंल गांजा था, जो नामी कंपनियों की तरह पैक किए गए थे। देवरिया पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि 6 क्विटंल गांजा बरामद किया गया है, पकड़े गए तस्करों से जानकारी ली जा रही है। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

हजारों किलोमीटर से अधिक दूरी तक कई प्रांतों की पुलिस को दिया चकमा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, खुखुंदू चौराहे से करीब हजारों  किलोमीटर से अधिक का सफर तय करने के बाद कंटेनर देवरिया पहुंचा था। इसकी राह में असम, बंगाल, बिहार, झारखंड, यूपी पुलिस के कई बैरियर थाने पड़े, लेकिन कहीं की पुलिस को शक नहीं हुआ था। इसके कारण आसानी से यह अपने मंसूबे में सफल होते थे। पुलिस के अनुसार कंटेनर में अलग से केबिन बनाकर गांजा रखा गया था। अधिकतर पुलिस को यह लगता है कि कंटेनर से किसी व्यापारी का माल जा रहा है। इसके कारण पुलिस चेक नहीं करती है तस्कर अपने मंसूबे में सफल हो जाते हैं।  उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पुलिस ने सोने के तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। भदोही पुलिस ने कार सवार तस्करों का पीछा कर उनके पास से 13 किलो गोल्ड बिस्किट बरामद किया है, जिसकी कीमत 8 करोड़ से अधिक आंकी गई है। दो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं जबकि एक फरार है, जिसकी तलाश जारी है। मौके पर पहुंची डीआरआई टीम मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *