वीजा घोटाले में धोखा देने वाले सात आरोपी गिरफ्तार
नई दिल्ली.
दिल्ली में पुलिस ने वीजा घोटाले में कई लोगों को धोखा देने के आरोप में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। दिल्ली क्राइम ब्रांच के विशेष सीपी रविंदर यादव ने बताया कि आरोपी दुबई में कंपनी बताकर फर्जी कंपनियों के जरिए लोगों कसे रुपये लेते थे। आरोपी प्रत्येक व्यक्ति से सूचना शुल्क के रूप में 59,000 रुपये लेते थे।
विशेष सीपी रविंदर यादव ने बताया कि मामले का मास्टरमाइंड इनामुल हक है, जो बिहार के दरभंगा जिले का रहने वाला है। पुलिस ने जोगाबाई, जाकिर नगर स्थित उसके कार्यालय से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। आरोपियों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से दुबई स्थित कंपनियों का डेटा लिया था। रविंदर यादव ने बताया कि उन्हें विदेश मंत्रालय से कुछ शिकायतें मिल रही थी। जब उन्होंने जांच की तो पता चला कि इस मामले में हजारों पीड़ित हैं। वीजा देने के नाम पर लोगों से पैसे लिए गए। आरोपी पिछले 4-5 सालों से इसी तरह लोगों को ठग रहे थे।