सुल्तानिया अस्पताल की शिफ्टिंग को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में
भोपाल
सुल्तानिया अस्पताल की शिफ्टिंग को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। अगर सब-कुछ ठीक-ठाक रहा तो सुल्तानिया महिला अस्पताल को हमीदिया परिसर में बने नए अस्पताल भवन में इसी महीने शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके लिए यहां पर चार ओटी तैयार हो गए हैं। अब इन्हें संक्रमण मुक्त करने का काम चल रहा है। इसके बाद कल्चर टेस्ट कर यह पता किया जाएगा कि बैक्टीरिया, फंगस की मौजूदगी तो नहीं है। सब कुछ सामान्य होने पर सुल्तानिया अस्पताल को हमीदिया अस्पताल के नए भवन के ब्लाक-2 में शिफ्ट कर दिया जाएगा। बता दें कि सुल्तानिया अस्पताल को यहां शिफ्ट करने की पिछले साल अप्रैल से तैयारी चल रही है, लेकिन इस दौरान कोरोना की दूसरी लहर आने की वजह से ब्लाक-2 को कोविड अस्पताल बना दिया गया। इस वजह से अस्पताल को शिफ्ट करने में देरी हुई।
शिफ्ट करने से यह होगा फायदा
- सुल्तानिया में अभी 285 बिस्तर हैं। शिफ्टिंग के बाद यहां 300 बिस्तर हो जाएंगे। जरूरत पर और बिस्तर बढ़ाए जा सकेंगे।
- सुल्तानिया में अभी दो आॅपरेशन थियेटर हैं। शिफ्ट होने के बाद दो और बढ़ जाएंगे।
- सोनोग्राफी, सीटी स्कैन और अन्य जांचों के लिए मरीज या उनके स्वजन को अभी हमीदिया अस्पताल आना पड़ता है। अब यह दिक्कत दूर हो जाएगी।