मुक्केबाज मैरी कॉम के घुटने की सर्जरी हुई
मुंबई
छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम के बाएं घुटने की मंगलवार को सर्जरी हुई।जून में राष्ट्रमंडल खेलों के चयन ट्रायल के दौरान 48 किग्रा वर्ग के मुकाबले के शुरुआती मिनटों में ही इस अनुभवी मुक्केबाज का घुटना मुड़ने के कारण चोटिल हो गया था।यह सर्जरी मुंबई के अस्पताल में की गई।
मैरी कॉम के कोच छोटे लाल यादव ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘मैरी कॉम के घुटने में चोट थी जिसके लिए आज मुंबई में उनकी सर्जरी हुई।’’चोट के कारण 39 साल की मैरी कॉम राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा नहीं ले पाईं थी जहां वह 2018 में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला मुक्केबाज बनी थी।
एशियाई चैंपियनशिप की कई बार की स्वर्ण पदक विजेता मेरीकोम ने पिछला टूर्नामेंट तोक्यो ओलंपिक के रूप में खेला था जहां वह प्री क्वार्टर फाइनल में हार गईं थी।भारत की सबसे सफल मुक्केबाज मैरी कॉम ने राष्ट्रमंडल खेलों पर ध्यान लगाने के लिए विश्व चैंपियनशिप (आठ से 20 मई) में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया था।