November 26, 2024

सीएम ने किया हवाई सर्वेक्षण, भारी बारिश के चलते नदी नाले खतरे के निशान से ऊपर

0

गंज बासौदा
भारी बािरश के चलते इलाके भर में नदी नाले उफान पर चल रहे हैं। वहीं गत दिवस से इलाके में हो ही लगातार बारिश से  नगर के मध्य से होकर बहने वाली पारासरी नदी का जलस्तर काफी बढ गया और उसका पानी नगर की निचली बस्तियों में जा पहुंचा। जिससे कई मोहल्ले पानी में डूब गए। वहीं बेतवा नदी के किनारे बसे हुए कई ग्रामों में पानी भर गया। जिससे वहां सैकड़ों ग्रामीण पानी में फंस गये। जिनकों रेस्क्यू कर रात्रि से ही निकाला जा रहा है। वहीं इसकी जानकारी लगते ही प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी नगर की स्थिति को देखने के लिये आये।  

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान दोपहर 1 बजे हेलिकॉप्टर से शहर में पहुंचे वहीं आसमान से ही क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को बाढ़ के हालातों और राहत कार्याें की जानकारी दी। वहीं  ग्राम सिरावदा एवं विस्कावली में पारासरी नदी के कारण ग्रामीण सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है। वहीं प्रशासन ने भी सुबह से रेस्क्यू आॅपरेशन चलाकर  लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया । इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी वाटर वोट में बैठकर ग्राम सिरावदा एवं विस्कावली में रेस्क्यू कर नागरिकों को बाहर निकाला । इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पुल बनवाने के लिये आवेदन सौंपा।

्नरात भर रही बिजली गुल , निचली बस्तियां हुर्इं जलमग्न
वहीं नपाध्यक्ष शशि अनिल यादव  प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंची और बाढ में फंसे नागरिकों एवं बच्चों को सुरक्षित निकालने के लिए बचाव अिभयान चलाए। इस दौरान फंसे लोगों को निकालने के बाद उन्हें राहत कैंप में भेजा गया। बाद में नपाध्यक्ष ने सभी वार्डों एवं एलबीएस कॉलेज के राहत शिविर का भी जायजा लिया और नपा प्रशासन को पीडितों की हर संभव मदद के लिए निर्देश दिए। सब स्टेशन में पानी भर जाने एवं बिजली लाइन में फाल्ट हो जाने सुबह से लेकर शाम तक  त्योंदा रोड पचमा बायपास क्षेत्र में  बिजली गुल रही जिससे लोगों को अंधेरे में परेशानी का सामना करना पड़ा। रहवासियों को बिजली के  अभाव में बगैर पंखा के अंधेरे में परेशान होना पड़ा, देर तक बिजली गुल होने से कई लोगों के घरों में लगे इन्वर्टर भी डिस्चार्ज हो गए,लोगों को अंधेरे और मच्छरों के बीच परेशानी में समय गुजरना पड़ा, लोगों ने बताया कि जब बिजली कम्पनी बारिश पूर्व मेनटेनेंस की बात कहकर बिजली की कटौती करते हैं फिर थोड़ी बारिश होने और बिजली कटौती करना समझ से परे है।

बेतवा ,केवटन नदी उफान पर
उधर बेतवा नदी का जलस्तर भी अभी तक के मुकाबले में सबसे अधिक पहुंच गया है और गत दिवस से ही बेतवा उफान पर होने से नगर का सडक संपर्क अन्य नगरों से कटा हुआ है। वहीं केवटन नदी का  पानी भी उदयपुर के पास पुल के ऊपर से होकर बह रहा है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई नदी नाले उफान पर होने से कई गांवों का सडक संपर्क आसपास के गांवों से बाधित है।वहीं बेतवा नदी के उफान पर होने से सड़क संपर्क टूट गया । नदी का जल स्तर बड़ जाने के कारण बेतवा के सिरोंज रोड पर गंज के पास बने पुल पर और विदिशा,अशोकनगर  स्टेट हाईवे से जोड़ने वाले गुरोद रोड पर बर्रीघाट पर बने पुल पर पानी आ जाने के कारण आवागमन अवरूद्ध हो गया जिसके चलते विदिशा, सिरोंज , अशोकनगर , कुरवाई से आने जाने वाले नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । लगातार बारिश के चलते बेतवा नदी के बासौदा सिरोंज मार्ग स्थित पुल पर लगभग  रहा जिससे यातायात बन्द रहा,पुलिस द्वारा बेरिकेट्स लगाकर यातायात बन्द कर दिया गया । वहीं उदयपुर मार्ग स्थित केवटन नदी के उफान पर आ जाने से मार्ग पर यातायात बन्द रहा।

बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त
वहीं सोमवार को सुबह बेतवा नदी सहित पारासरी नदी और मोतिया नाले का जलस्तर इतना बढ गया कि उनका पानी निचली बस्तियों में भर गया। जिससे पुराने बस स्टेंड के पास की बस्ती, इंद्रानगर, बैदनखेडी, वार्ड क्रमांक 3 नई बस्ती, वार्ड क्रमांक 6 नई बस्ती सहित अन्य बस्तियों में पानी भर जाने से रहवासी फंसकर रह गए। क्षेत्र में इस बार बारिश है कि रुकने का नाम नहीं ले रही है नगर में लगातार बारिश का दौर जारी है  जिसके चलते नगर की सड़कें और वार्डों की गलियों पानी भर गया जिससे रहवासी,वाहन चालक परेशान होते रहे, वहीं नगर के सभी शासकीय परिसर,अनेक वार्डों में भी पानी भर गया। लगातार बारिश के चलते  पारासरी नदी के पचमा बायपास पुल,बेदनखेड़ी पुल उफान पर रहे । नगर की निचली बस्तियों में जल भराव हो गया जिससे नागरिकों के घरों में रखा सामान बेकार हो गया । दूसरी ओर लगातार बारिश से निचली बस्तियों और गांवों में स्थिति लगातार बिगडती जा रही है। कई निचली बस्तियां तो जलमग्न हो गर्इं। जहां पर रेश्क्यू कर लोगों को बाहर निकाला गया ।

शासकीय परिसरों में भरा पानी
लगातार बारिश के चलते एसजीएस कॉलेज ग्राउंड,जनपद पंचायत परिसर,बीआरसी कार्यालय सहित अनेक शासकीय परिसरों में पानी जमा हो गया, वहीं पचमा बायपास स्थित निचली बस्ती सहित अनेक वार्डों की निचली बस्तियों में पानी भर गया जिससे लोगों के घरों में रखी खाद्य सामग्री, कपड़े आदि खराब हो गए।

देखने वालों का लगा तांता
बर्रीघाट पुल पर और गंज पुल के ऊपर से नदी का पानी आने के कारण  शहर के नागरिक नदी देखने उमड़ पड़े नदी के दोनों पुलों पर नदी देखने वालों का तांता लग गया । वहीं प्रशासन ने भी नदी के बड़ते जल स्तर को देखते हुए बेरीगेट्स लगा कर वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया । नदी के पास जाने वाले नागरिकों को रोकने के लिये पुलिस कर्मी भी तैनात कर दिये गये हैं।

नवांकुर में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत शिविर लगाया गया
Ñनवांकुर में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत शिविर चलाया जा रहा है, विद्यालय में 180 ग्रामीणजन ठहरे हुए हैं। पाराशरी नदी में आई बाढ़ के कारण ग्रामीणजन अपना घर- द्वार छोड़ने को विवश हो गये है। प्रशासन ने रेस्क्यू कर ग्राम- छोटी सिरावदा, बड़ी सिरावदा और विश्वकावली से आज नाव द्वारा ग्रामीण जनों को बाहर निकाला। इनमें से 180 ग्राम वासियों को नवांकुर में ठहराया गया है।          

जिनके लिए चाय-नाश्ता ,खान-पान, सोने- उठने की सारी व्यवस्था यहाँ पर की गई है। विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार दीक्षित के मार्गदर्शन में विद्यालय परिवार के सभी सदस्यगण, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक तथा नवांकुर व डॉल्फिन के स्काउट्स दल के सदस्य तन मन से इनके सेवा कार्य में लगे हुए हैं। बीआरसी कपिल तिवारी ने यहाँ पधारकर अवलोकन किया।  दोपहर में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉक्टर प्रमोद दीवान के नेतृत्व में  एक टीम भी यहाँ आई और इनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया और आवश्यकता अनुसार दवाऐं प्रदान की गईं, जबकि प्रातकाल जनपद अधिकारी महोदय ने यहाँ आकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और व्यवस्थाओं पर संतुष्टि व्यक्ति की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *