आज से एक बार फिर मानसून की सक्रियता से झमाझम वर्षा की संभावना
भोपाल
मध्य प्रदेश में हुई लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है।कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है, फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, नदियों का जलस्तर बढ़ने के चलते कई गांवों को खाली करवाया गया है।इधर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी अधिकारियों, कलेक्टरों और मंत्रियों को जिलों का दौरा करने को कहा है। वही
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Update) के अनुसार, मप्र से गुजर रहे अवदाब के आंतरिक और बाहरी दबाव में बड़ा अंतर है। अगले 24 घंटों में बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है। उज्जैन, इंदौर संभाग के जिलों एवं राजगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।मंगलवार से अगले 3-4 दिनों तक इंदौर में हल्की और तेज बारिश की संभावना है। वही बंगाल की खाड़ी में कोई सिस्टम नही बन रहा है,हालांकि स्थानीय प्रभाव से ग्वालियर में बूंदाबांदी के आसार है।
हालांकि इस माह नया सिस्टम भी नहीं बन रहा है। वही जबलपुर सहित संभाग के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं आज 24 अगस्त से एक बार फिर मानसून की सक्रियता से झमाझम वर्षा की संभावना जताई गई है।