November 26, 2024

पीसीसी में कल बड़ी बैठक, कांग्रेस लाएगी विधानसभा चुनाव लड़ने का ब्लूप्रिंट

0

भोपाल
मिशन 2023 के लिए कांग्रेस अपने लोगों के बीच में धीरे-धीरे कर ब्लू प्रिंट लेकर आ रही है। इसकी शुरूआत गुरुवार को होने वाली एक अहम बैठक से होगी। इस बैठक में मिशन 2023 के साथ ही कांग्रेस का अगले महीने से शुरू हो रहा  ‘भारत जोड़ो यात्रा ’ अभियान के संबंध में पीसीसी चीफ पार्टी के विधायक, जिला प्रभारी, सह प्रभारी और जिला अध्यक्षों को डायरेक्शन देंगे।

कांग्रेस की लंबे अरसे बाद ऐसी बैठक हो रही है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार की सुबह से होने वाली इस बैठक में यह साफ कर दिया जाएगा कि जिन्हें चुनाव लड़ना हैं, वे सिर्फ चुनाव की ही तैयारी करेंगे और जिन्हें चुनाव नहीं लड़ना हैं, उनका संगठन उपयोग करेगा। माना जा रहा है कि नाथ इस बैठक में यह साफ कर सकते हैं कि जिन जिला अध्यक्षों को चुनाव लड़ने की इच्छा हो वे संगठन चुनाव के दौरान अपने पद छोड़ दें और क्षेत्र में काम करें।

समन्वय का पढ़ाया जाएगा पाठ
माना जा रहा है कि विधायक और जिला अध्यक्षों के बीच में कई जगह पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के पास हर जिले की रिपोर्ट है, मिशन 2023 को लेकर वे यह नहीं चाहते कि  किसी भी जिले में इस तरह की स्थिति अब निर्मित हो। इसलिए इस बैठक में समन्वय का पाठ पढ़ाया जाएगा। समन्वय की जिम्मेदारी जिला प्रभारी और सह प्रभारियों के जिम्मे रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *