September 25, 2024

जल संसाधन मंत्री सिलावट ने दाहोद बांध का किया निरीक्षण

0

भोपाल

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अति-वर्षा से उत्पन्न परिस्थितियों का जायजा लेने वर्ष 1958 में निर्मित मंडीदीप के दाहोद बांध का निरीक्षण किया। इस बांध से मंडीदीप के औद्योगिक क्षेत्र और ओबेदुल्लागंज को पानी उपलब्ध कराया जाता है। निरंतर हुई वर्षा से दाहोद बांध पूरा भर गया है।

मंत्री सिलावट ने  दाहोद बांध का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुराने बांध के सुदृढ़ीकरण के लिये कार्य-योजना बनाई जाए। साथ ही क्षमता उन्नयन का कार्य आधुनिक सुरक्षा मापदंड के अनुसार किया जाए। बांध की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाए।  बांध की रीटरिंग वाल को तीन दिन में ठीक किया जाए। साथ ही बांध के आस-पास यदि अतिक्रमण हो तो उसे एसडीएम और तहसीलदार के साथ कार्रवाई कर हटाया जाए। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संपर्क कर उन्हें बांध की स्थिति से अवगत कराया जाए।

मंत्री सिलावट ने निर्देश दिए कि अत्यधिक वर्षा से बांध में  क्षमता से अधिक पानी आने पर उसकी निकासी की व्यवस्था हमेशा रखी जाए। विभागीय अधिकारी स्थानीय प्रशासन से निरंतर संपर्क में रहें और  सूचना  का आदान-प्रदान करते रहें।

निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष, जन-प्रतिनिधि और जल संसाधन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *