September 27, 2024

इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू को गोली मार दी जाए, कांग्रेस सांसद का विवादित बयान; BJP ने राहुल को भी घेरा

0

नई दिल्ली.

केरल से कांग्रेस पार्टी के सांसद राजमोहन उन्नीथन के एक बयान पर सियासी विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने गाजा पट्टी में हमास आतंकवादियों के खिलाफ युद्ध लड़ रहे इजरायल के प्रधानमंत्री के बारे में विवादित बयान दिया है। उन्होंने बेंजामिन नेतन्याहू को युद्ध अपराध करा दिया है। साथ ही कहा कि बिना किसी मुकदमे के उन्हें गोली मार दी जानी चाहिए।

गाजा पट्टी में इजरायली सैनिकों द्वारा जारी जमीनी हमले के बीच केरल के कासरगोड में फिलिस्तीन के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने यह बयान दिया है। उन्होंने कहा, "आप पूछ सकते हैं कि जिनेवा कन्वेंशन के तहत सभी समझौतों को तोड़ने वालों के साथ क्या किया जाना चाहिए। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद युद्ध अपराधों के दोषियों (नाजियों) को न्याय के कटघरे में लाने के लिए नूर्नबर्ग परीक्षण नामक कुछ था। युद्ध अपराधों के आरोपियों को बिना मुकदमे के मार दिया गया। अब समय आ गया है कि नूर्नबर्ग मॉडल इजरायली पीएम के खिलाफ लागू किया जाए। आज बेंजामिन नेतन्याहू एक युद्ध अपराधी के रूप में दुनिया के सामने खड़े हैं। अब समय आ गया है कि नेतन्याहू की गोली मारकर हत्या कर दी जाए।'' रैली का आयोजन कासरगोड यूनाइटेड मुस्लिम जमात ने शुक्रवार को किया था। कांग्रेस सांसद के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि सांसद के ऐसे बयान से देश की छवि खराब होती है। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि कांग्रेस पार्टी का अपने सांसद के ऐसे बयानों पर क्या रुख है। संसद सदस्य एक बहुत ही जिम्मेदार पद है जिस पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ध्यान देता है। जब एक सांसद इस तरह का बयान देता है तो यह शर्म की बात है।''

वहीं, केरल भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा, “कांग्रेस किस दिशा में जा रही है? वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कासरगोड के सांसद राजमोहन उन्नीथन ने कासरगोड में आयोजित हमास समर्थक रैली में बिना किसी मुकदमे के इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की हत्या का आह्वान किया है। उन्नीथन ने यहां तक कहा कि अब मुझे भारत में पैदा होने पर शर्म आती है। केवल कांग्रेस नेता ही इतने नीचे गिर सकते हैं। उनके और उनके नेता राहुल गांधी के लिए हमास एक शांतिपूर्ण प्रतिरोध आंदोलन है।''

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *