September 24, 2024

मैं अपनी भूमिकाएं कभी घर नहीं ले जाता : रणवीर कपूर

0

मैं अपनी भूमिकाएं कभी घर नहीं ले जाता : रणवीर कपूर

मुंबई
 रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद फिल्म की खूब चर्चा हो रही है। ट्रेलर में बेटे और पिता के बीच का रिश्ता, उस रिश्ते में उतार-चढ़ाव और खून-खराबा देखने को मिला। यह एक रोमांचकारी ट्रेलर है। फिल्म में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल जैसी दमदार स्टारकास्ट है और यह 1 दिसंबर को रिलीज होगी।

ट्रेलर देखने के बाद फैंस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। दर्शक इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रणबीर और पूरी टीम फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई है। इसी तरह रणबीर कपूर ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान खुलासा किया था कि राहा का जन्म 'एनिमल' की शूटिंग के दौरान हुआ था। इस कार्यक्रम में बॉबी देओल, निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा और निर्माता भूषण कुमार भी मौजूद थे। रणबीर कपूर पूरे काले कपड़े पहनकर वहां पहुंचे। रणबीर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'जब मैं इस फिल्म की शूटिंग कर रहा था तब मेरी बेटी राहा का जन्म हुआ, लेकिन मैंने पहले शूटिंग की और फिर घर जाकर उसे देखा।

रणबीर ने बताया कि इतनी हिंसक भूमिका निभाने के बावजूद वह अपने किरदार का असर अपनी निजी जिंदगी पर नहीं पड़ने देते। वह अपनी निजी जिंदगी की तरह ही परिवार से मिलते रहते हैं। रणबीर ने कहा कि मैं एक अलग व्यक्ति हूं। मैं अपनी भूमिकाएं कभी घर नहीं ले जाता। यही मेरे परिवार के लिए अच्छा है। अगर मैं घर जाता और इस तरह का व्यवहार करता तो मेरी पत्नी मुझे मार डालती।

रणबीर कपूर ने कहा कि 'एनिमल' की शूटिंग के दौरान अपने किरदार को निभाने से मुझे अपने पिता की बहुत याद आई है। मेरे पिता बहुत भावुक और जुनूनी थे। मैंने उन्हें अपनी आंखों के सामने रखकर फिल्म में ऐसा किरदार निभाया है।'

वाईआरएफ ने अपनी अगली सीरीज़ 'अक्का' को दी हरी झंडी

मुंबई
अग्रणी भारतीय स्टूडियो यशराज फिल्म्स की स्ट्रीमिंग प्रोडक्शन वाईआरएफ एंटरटेनमेंट ने अपने अगले आगामी प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखा दी है। यह एक एजी रिवेंज थ्रिलर सीरीज 'अक्का' है, जिसमें भारत की दो सबसे प्रशंसित महिला कलाकारों कीर्ति सुरेश और राधिका आप्टे आमने-सामने होंगी।

कीर्ति सुरेश और राधिका आप्टे दोनों को आज भारत की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से माना जाता है। स्क्रीन पर एक के बाद एक दमदार प्रदर्शन देने के लिए सराहा जाता है। रिवेंज थ्रिलर सीरीज अक्का सबसे दिलचस्प स्ट्रीमिंग परियोजनाओं में से एक होगी।

इस सीरीज का निर्देशन नवोदित लेखक और निर्देशक धर्मराज शेट्टी कर रहे हैं, यह आदित्य चोपड़ा की खोज है। अक्का के प्रति उनके दृष्टिकोण ने आदित्य का ध्यान खींचा और आदि की संक्षिप्त जानकारी के साथ परियोजना को तुरंत हरी झंडी दे दी। अक्का वाईआरएफ एंटरटेनमेंट की अब तक की सबसे बड़ी सीरीज में से एक बनेगी। इस सीरीज के इर्द-गिर्द प्लान करने के लिए वाईआरएफ ने इस परियोजना के हर जानकारी को जानबूझकर गुप्त रखा है।

वाईआरएफ एंटरटेनमेंट की पहली सीरीज़ 'द रेलवे मैन' में एक वैश्विक सफलता की कहानी है। यह नेटफ्लिक्स पर दुनियाभर में शीर्ष 10 शो में ट्रेंड कर रही है। यह वर्ष 1984 की भोपाल गैस त्रासदी के गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि है, जिसमें आर. माधवन, केके मेनन, दिव्येंदु शर्मा और बाबिल खान ने अभिनय किया है।

वाईआरएफ एंटरटेनमेंट की दूसरी सीरीज 'मंडला मर्डर्स' है, जो एक मल्टी-सीज़न सीरीज़ है, जिसे गंभीर अपराध थ्रिलर के साथ प्रस्तुत किया गया है। वाणी कपूर, जिन्होंने फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी में एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाकर आलोचकों की प्रशंसा हासिल की, वैभव राज गुप्ता (गुल्लक फेम) के साथ इस सीरीज का नेतृत्व कर रही हैं, जो स्ट्रीमिंग स्पेस में उनकी पहली फिल्म है। सुरवीन चावला (डीकपल्ड) और जमील खान (गुल्लक) प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

खुशबू तिवारी केटी और माही श्रीवास्तव का रैप सांग 'दहेज' रिलीज

मुंबई
 गायिका खुशबू तिवारी केटी और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव का रैप सांग 'दहेज' रिलीज हो गया है।

खुशबू तिवारी केटी का गाया हुआ और माही श्रीवास्तव के अभिनय सजा हुआ सामाजिक मुद्दे पर आधारित रैप सांग 'दहेज' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में सामाजिक मुद्दा दहेज को उठाया गया है। इस गाने को खुशबू तिवारी केटी ने गाया है। वहीं बेटी के दर्द को बयां करते हुए दिल छू लेने वाला अभिनय माही श्रीवास्तव ने किया है।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत रैप सांग 'दहेज' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इसके गीतकार यादव राज हैं। संगीतकार बम्बू बीट हैं। वीडियो निर्देशक विझेल, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा हैं। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed