स्पेशल डीजी कानस्कर कल हो रहे रिटायर, अफसर के हवाले डायल 100
भोपाल
पुलिस की कई शाखाओं में उच्च स्तर पर पदस्थापना नहीं होने के चलते कई शाखाओं का काम चल रहा है। प्रदेश पुलिस हाउसिंग में कई महीनों से चेयरमेन का पद खाली पड़ा हुआ है। वहीं प्रदेश पुलिस की महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट डायल 100 में अफसर अतिरिक्त प्रभार के तौर पर काम कर रहे हैं। वहीं अब स्पेशल डीजी एसएएफ का पद भी खाली होने जा रहा है।
स्पेशल डीजी एसएएफ मिलिंद कानस्कर इसी महीने रिटायर होने जा रहे हैं। उनके रिटायर होने के बाद यह पद खाली हो जाएगा। कानस्कर के रिटायर होने के बाद परिवहन आयुक्त संजय झा डीजी के पद पर पदोन्नत हो जाएंगे। वहीं संजय झा को कुछ दिन पहले ही एडीजी डायल 100 से तबादला कर परिवहन विभाग में भेजा है। उनके जाने के बाद इस पद की जिम्मेदारी एडीजी स्पेशल टास्क फोर्स विपिन माहेश्वरी को बतौर अतिरिक्त प्रभार के रूप में दी गई है।
वहीं करीब तीन महीने पहले रिटायर हुए लोकायुक्त डीजी राजीव टंडन की जगह पर पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन कैलाश मकवाना को डीजी लोकायुक्त बनाया गया। उनके लोकायुक्त में पदस्थ होते ही पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन का पद खाली पड़ा हुआ है। इन तीनों पदों पर जल्द ही अफसरों को पदस्थ किये जाने की कवायाद चल रही है। ऐसा माना जा रहा है कि सितंबर में इन रिक्त पदों पर अफसरों की तैनाती कर दी जाएगी।