एलजी वीके सेक्सेना करेंगे AAP विधायकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई
नई दिल्ली
दिल्ली के एलजी वीके सेक्सेना ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों के खिलाफ लीगल ऐक्शन लेने का फैसला किया है। एलजी ऑफिस के अधिकारियों ने बताया कि आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज, अतिशी, दुर्गेश पाठक और जैसमीन शाह समेत कई नेताओं ने एलजी के खिलाफ बेहद अपमानजनक और भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाए हैं। इन सभी के खिलाफ लीगल ऐक्शन लिया जाएगा। आपको बता दें कि 'आप' विधायक दुर्गेश पाठक ने सोमवार को विधानसभा में एलजी को भ्रष्ट कहते हुए आरोप लगाया था कि खादी ग्रामोद्योग का चेयरमैन रहते हुए वीके सक्सेना ने 1400 करोड़ रुपए का घोटाला किया। दुर्गेश पाठक समेत तमाम विधायकों ने एलजी को गिरफ्तार करने की मांग के साथ 'हमारा एलजी चोर है' जैसे नारे भी लगाए।