November 26, 2024

विदेशी क्रिकेटर्स पहुंचे रणथंभौर, बाघिन रिद्धी और तीनों शावकों को देख खिलाड़ी हुए रोमांचित

0

सवाई माधोपुर.

सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर में देश और विदेश की नामी-गरामी हस्तियों के आने और टाइगर सफारी करने का सिलसिला अक्सर लगा रहता है। इसी कड़ी में न्यूजीलैड क्रिकेट टीम के कैप्टन कैन विलियम्स, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सदस्य राशिद खान एवं आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सदस्य स्पेंसर जानसन रणथम्भौर पहुंचे है। यहां उन्होंने आज रणथंभौर नेशन पार्क के जोन नंबर तीन में टाईगर सफारी का लुफ्त उठाया।

टाईगर सफारी के दौरान विदेशी क्रिकेटरों को जोन नंबर तीन में एक साथ पांच टाइगरों के दीदार हुए। विदेशी क्रिकेटरों ने यहां बाघिन रिद्धी सहित उसके तीन शावकों और बाघ टी-120 की अठखेलियां देखीं। बाघ-बाघिन और शावकों की अठखेलियां देख विदेशी क्रिकेटर खासा रोमांचित नजर आए। जानकारी के मुताबिक न्यूजीलैड क्रिकेट टीम के कप्तान कैन विलियम्स, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सदस्य राशिद खान और आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सदस्य स्पेंसर जानसन गुरुवार देर शाम को रणथम्भौर पहुंचे थे। विदेशी क्रिकेटर रणथंभौर के एक पांच सितारा होटल में ठहरे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने आज रणथम्भौर नेशनल पार्क में टाईगर सफारी की और बाघ-बाघिन सहित शावकों की स्वछंद विचरण करते अठखेलियां देखीं।

तीनों विदेशी क्रिकेटर्स ने रणथम्भौर के जोन नम्बर तीन में टाईगर सफारी की। टाईगर सफारी के दौरान विदेशी क्रिकेटरों ने बाघ-बाघिन एवं शावकों की अठखेलियों के साथ ही रणथम्भौर की प्राकृतिक छटा एवं सुंदरता को भी निहारा और खासा पसंद भी किया। टाईगर सफारी के दौरान उन्हें जोन नम्बर तीन में एक साथ पांच टाइगर के दीदार हुए। क्रिकेटरों को जोन नंबर तीन में रणथंभौर की प्रसिद्ध बाघिन रिद्धी व उसके तीन शावक और बाघ टी-120 गणेश के दीदार हुए। इस दौरान उन्होंने बाघ- बाघिन और शावकों की करीब 15 मिनट तक अठखेलियां देखी। जिसे देखकर तीनो विदेशी क्रिकेटर खासे रोमांचित नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *