November 28, 2024

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत शत प्रतिशत हितग्राही मूलक योजनाओं का दिया जाए लाभ : कलेक्टर

0

शिविर के पूर्व वंचित हितग्राहियों को करे चिन्हितः-राजीव रंजन मीना

सिंगरौली
भारत सरकार और राज्य सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को शत प्रतिशत प्रदान किये जाने हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत घर-घर सर्वे किया जाकर हितग्राही मूलक योजनाओ से वंचित व्यक्तिओं का पहचान कर उनके आवेदन भराये जा रहे है सर्वे कार्य की प्रगति एवं कार्य को सुचारु रूप से  संचालित करने के उद्देश से कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में योजना से सम्बन्धित जिला अधिकारियों एवं सेक्टर अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई ।

बैठक में उपस्थित अधिकारियो को निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभ से वंचित छुटे हुए हितग्राहियों की पहचान कर उनका फार्म भराया जाए तथा योजनाओं के अंतर्गत प्रदत्त लाभों का सत्यापन कर गैप कि पहचान करे। उन्होने निर्देश दिया कि हितग्राहियों के जो आवेदन प्राप्त हो रहे है उन्हें संबंधित पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज कराया जाए ।

कलेक्टर ने निर्देश दिए की 17 सितम्बर 2022 से 31 अक्टूबर 2022 मध्य प्रत्येक ग्राम पंचायतों एवं प्रत्येक शहरीय वार्ड स्तर पर 2 शिवरों का आयोजन किया जाएगा जिसमें जन प्रतिनिधियों के उपस्थिति में हित लाभ प्रदान कराया जाएगा उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के दौरान हितग्राही मूलक योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार भी अपने-अपने क्षेत्रों में किया जाना सुनिश्चित करे कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सेक्टर अधिकारी अपने-अपने दलों से शतत संपर्क बनाए रखे स्वयं भी अपने सेक्टरों का भ्रमण कर कार्यो की समीक्षा करे।बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवी अपर कलेक्टर डी पी वर्मन एस डी एम ऋषि पवार व्ही पी पाण्डेय सयुंक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला डिप्टी कलेक्टर सम्पदा सराफ निगमा आयुक्त  आर पी सिंह तहसीलदार रमेश कोल प्रीति शिकरवार सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *