करीब आधा एकड़ जमीन पर गोशाला बनाकर किया गया था अतिक्रमण, प्रशासन ने हटाया
भोपाल
शहर की गोविंदपुरा तहसील में शासकीय भूमि पर किए गए कब्जों के खिलाफ प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत बुधवार को कार्रवाई करते हुए प्रशासन द्वारा लगभग आधा एकड़ जमीन को मुक्त कराया गया है, जिसकी कीमत दो करोड़ 45 लाख रुपये बताई जा रही है। एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में करोंद कला में शासकीय भूमि पर कब्जा कर गोशाला बनाने की शिकायत मिली थी। जिससे मौके पर टीम भेजकर जांच कराई तो शिकायत सही निकली। इसके बाद बुधवार को नगर निगम, पुलिस बल के सहयोग से शासकीय भूमि पर बनी गोशाला को हटाने की कार्रवाई की गई है।
यह गोशाला रामबाबू दांगी द्वारा बनाई गई थी, जिसमें कुल 78 गोवंश रखे गए थे। गोशाला को करीब 6 साल से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर चलाया जा रहा था। गोशाला के चारों तरफ बहुत गंदगी फैली हुई थी। वर्षा के कारण कीचड़ हो गई थी। ऐसे में गोवंश सही से रह भी नहीं पा रहे थे। जमीन को मुक्त कराने के बाद सभी गोवंश का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद निपानिया सूखा स्थित नगर निगम की शासकीय गोशाला में रखवाया गया है।