September 30, 2024

प्रदेश में भारी बारिश तवा एवं बरगी दोनों डैम के 11-11 गेट खुले

0

नर्मदापुरम
 मध्यप्रदेश में एक बार फिर से भारी बारिश के संकेत नजर आ रहे हैं, पिछले दो दिनों से मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल, उज्जैन सहित अन्य शहरों और अंचलों में भारी बारिश हो रही है, ऐसे में नर्मदा नदी में पानी की आवक बढऩे से कई डैमों के गेट खोलने पड़ रहे हैं, जिले के सबसे बड़े तवा डैम के गेट भी खोल दिए गए हैं।

 

बीते चौबीस घंटे से नर्मदापुरम संभाग के तीनों जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी रहा। औसतन 27.9 मिमी बारिश दर्ज हुई। इसमें सबसे अधिक पचमढ़ी में 70.8 एवं सिवनीमालवा में 61.0 मिमी बारिश रही।

तवा डैम एवं बरगी दोनों ही डैम के 11-11 गेट खुले रहे। नर्मदा के सेठानीघाट पर जल स्तर में बढ़ोतरी आ रही है। जल स्तर शाम सात बजे 942 फीट पर पहुंच गया था। तापमान में भी गिरावट आई है। मौसम विभाग ने तीनों जिलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंट अलर्ट एवं गरज के साथ बिजली चमकने-गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही सावधानियां बरतने की सलाह दी है। बता दें कि जिले में सामान्य औसत वर्षा 1370.5 मिमी रहती है। बीते साल की तुलना में इस बार के सीजन में 13 सितंबर तक 711.9 मिमी अधिक बारिश हो चुकी है। इस बार कुल औसतन बारिश का आंकड़ा 1599.0 मिमी पर आ गया है, जबकि पिछले साल यह 887.1 मिमी था। नर्मदा अपने एलार्म स्तर 964 फीट से 22 फीट नीचे चल रही थी। फिलहाल जिले में बाढ़ का कोई खतरा नहीं है।

जनजीवन पर असर, फसलों को फायदा
बीते चौबीस घंटों से जारी लगातार बारिश के कारण जनजीवन पर असर पड़ा है। निचली बस्तियों-तटीय गांवों की सड़कें जलमग्न होने एवं कीचड़-दलदल के कारण आवागमन में दिक्कतें जा रही है। सड़कों के गड्ढों में भरे पानी के कारण वाहन दचके खाकर उछल रहे। टूटफूट हो रही है। इधर, किसानों के मुताबिक धान-सोयाबीन सहित अन्य फसल को बारिश से फायदा है, क्योंकि फसलें बढ़वार की ओर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *