November 26, 2024

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 26 सितम्बर तक कर सकेंगे आवेदन

0

धार
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना दिनांक 26.09.2022 से 11.10.2022 तक परिकल्पित की गई है। धार जिले के लिए प्रथम यात्रा डॉ. अंबेडकरनगर (महु)-इन्दौर उज्जैन- तिरुपति एवं वापस तिरूपति उज्जैन- इन्दौर- डॉ अबेडकरनगर (महू) यात्रा दिनांक 06.10.2022 से 11.10.2022 तक संपादित होगी।

उक्त यात्रा के लिए ट्रेन जिन-जिन स्टेशनों से प्रारंभ होगी एवं लोगों यहां तक यात्री की स्वयं अपने व्यय से जाना होगा। उसके पश्चात यात्रा हेतु कोई शुल्क देश नहीं होगा। परंतु कोई यात्री विशिष्ट सुविधाओं का लाभ प्राप्त करता है उसका व्यय यात्री स्वयं वहन करेगा। यात्रियों से अपेक्षा है कि मौसम के अनुरूप वस्त्र, उनी वस्त्र, व्यक्तिगत उपयोग की सामाग्री तथा कम्बल तौलिया, चादर, साबुन, कंघा, दवाईया, दाडी बनाने का सामान आदि साथ में रखे। तीर्थ यात्रा अपने साथ ओरिजनल आधार कार्ड, वोटर कार्ड एवं कोविड वेक्सीनेशन सर्टिफिकेट के छायाप्रति अनिवार्य रूप से अपने साथ रखेंगे।

उक्त यात्रा के लिए आवेदन पत्र निकट तहसील कार्यालय, स्थानीय निकाय (नगर पालिका / नगर परिषद), जनपद पंचायत कार्यालय में दिनांक 26.09.2022 तक 2- प्रति में आवेदन-पत्र एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. के प्रमाण पत्र एवं वेक्सीनेशन सर्टिफिकेट के छायाप्रति सहित जमा किये जायेंगे। आयोजित की गई यात्रा के लिए धार जिले के 80 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति / (महिलाओं के मामले में 2 वर्ष की छुट जो आयकर दाता नही है।) प्रदेश में या प्रदेश के बाहर स्थित नाम निर्दिष्ट तीर्थ स्थानों में से एक या युग्म तीथों की यात्रा सुलभ कराने हेतु तीर्थ दर्शन योजना परिकल्पित की गई है। पूर्व में उक्त योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर चुके व्यक्तियों एवं आयकर दाताओं को पात्रता नहीं है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना की 10 नई ट्रेन और चलाई जाएंगी। नर्मदापुरम से अयोध्या-वाराणसी-काशी, खंडवा से द्वारिका-सोमनाथ और नीमच से वाराणसी-अयोध्या की ट्रेन 25 सितंबर को जायेगी। उमरिया से रामेश्वरम और छतरपुर से जगन्नाथपुरी की ट्रेन 26 सितंबर को तीर्थ-यात्रियों को लेकर जायेगी। साथ ही शिवपुरी से कामाख्या, मुरैना से रामेश्वरम, बैतूल से अयोध्या-वाराणसी, डॉ. अंबेडकर नगर महू से तिरूपति और बालाघाट से जगन्नाथपुरी की तीर्थ-दर्शन ट्रेन 6 अक्टूबर को रवाना होगी। नर्मदापुरम से अयोध्या-वाराणसी-काशी ट्रेन में नर्मदापुरम, भोपाल और सागर के तीर्थ-यात्री, खंडवा से द्वारिका-सोमनाथ ट्रेन में खंडवा, खरगोन, झाबुआ और अलीराजपुर के तीर्थ-यात्री, नीमच से अयोध्या-वाराणसी ट्रेन में नीमच, मंदसौर और रतलाम के तीर्थ-यात्री, उमरिया से रामेश्वरम ट्रेन में उमरिया, शहडोल और अनूपपुर के तीर्थ-यात्री, छतरपुर से जगन्नाथ पुरी की ट्रेन में छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और विदिशा के तीर्थ-यात्री शामिल होंगे। वहीं 6 अक्टूबर से चलने वाली शिवपुरी से कामाख्या की ट्रेन में शिवपुरी, श्योपुर, गुना और अशोकनगर के तीर्थ-यात्री, मुरैना से रामेश्वरम ट्रेन में मुरैना, ग्वालियर और दतिया के तीर्थ-यात्री, बैतूल से अयोध्या-वाराणसी-काशी ट्रेन में बैतूल, विदिशा और सीहोर के तीर्थ-यात्री, डॉ. अंबेडकर नगर महू से तिरूपति ट्रेन में इंदौर, धार और उज्जैन के तीर्थ-यात्री एवं बालाघाट से जगन्नाथपुरी ट्रेन में बालाघाट, मंडला, जबलपुर और डिंडोरी के तीर्थ-यात्री शामिल होंगे।
    
 प्रदेश के 60 वर्ष के पुरुष और 58 वर्ष की महिला या उससे अधिक आयु के नागरिक जो आयकर दाता नहीं है, इस योजना में तीर्थ-दर्शन कर सकते हैं। आवेदन संबंधित जिले में निकटतम तहसील, स्थानीय निकाय, जनपद कार्यालय या कलेक्ट्रेट द्वारा निर्धारित अन्य विज्ञप्ति स्थानों पर जमा किए जा सकेंगे। यात्रियों का चयन संबंधित जिले के कलेक्टर द्वारा किया जाएगा। यात्रा के दौरान यात्रियों को भोजन, नाश्ता, चाय, रूकने की व्यवस्था, तीर्थ दर्शन तक बसों से जाने, वापस ट्रेन में लाने और गाइड की व्यवस्था आईआरसीटीसी करेगा।

तीर्थ-यात्रियों को तुलसी माला और स्मृति चिन्ह दिए जाएंगे। तीर्थ यात्रियों के लिए भजन मंडली की व्यवस्था और भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *