राजस्थान में आज सावन की रिमझिम से शिव अभिषेक, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
उदयपुर/जयपुर.
इस बार सावन की शुरुआत सोमवार से हुई है। राजस्थान की जनता मानसून से उम्मीद लगाए बैठी है कि यह सावन रीता नहीं जाएगा। इधर मौसम
विभाग ने भी अगले 2 दिन राजस्थान के कई संभागों में तेज वर्षा का अनुमान जताया है। रविवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में सामान्य से कम वर्षा रिकॉर्ड की गई।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 22 जुलाई के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान में पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, उदयपुर के आसपास के क्षेत्रों के लिए मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना जताई गई है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्री गंगानगर और आसपास के जिलों के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 23 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिसमें कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।