प्रधानमंत्री के 72 जन्मदिवस पर अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ कराएगा 72 लाख लोगों को सामूहिक योगाभ्यास – प्रशान्त
सतना
अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के प्रदेश सचिव प्रशान्त कुमार गौतम ने बताया कि आप सभी इष्ट मित्रों से एवं अपनों से विनम्र निवेदन एवं सादर आमंत्रण हैं कि, माननीय मोदी जी के 72वे जन्म दिवस 17 सितंबर 2022 के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ द्वारा 72 लाख सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर माननीय मोदी जी के स्वस्थ भारत , स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार करें एवं सभी को यौगिक क्रियाओं के माध्यम से हृदयाघात से बचाव करे एवं अधिक से अधिक लोग लाभ प्राप्त करें। जिसकी थीम करें योग दूर भगाएं हृदय रोग है।
योग को विश्व स्तर पर एक विशेष गौरव प्रदान करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को स्थापित करवाने वाले भारत सरकार में आयुष मंत्रालय का निर्माण करके योग शिक्षकों के हितों के लिए कार्य करने वाले, हमेशा मन की बात मे या कहीं भी किसी भी कार्यक्रम में जाने पर योग की बात अवश्य करने वाले, नियमित योगाभ्यासी हमारे भारतवर्ष के प्रधानमंत्री योग पुरुष माननीय नरेंद्र मोदी जी के 72 में जन्म दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष योग गुरू मंगेश त्रिवेदी के निर्देशन में भव्य रुप से देश के 650 से अधिक जिलों में महासंघ के 2,000 से अधिक पदाधिकारियों एवं 70,000 से अधिक योग वीरों के माध्यम से देश के 72 लाख लोगों को योग से जोड़कर उनके उनको शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाएगा! यह एक नए तरीके से प्रधानमंत्री जी को उनके जन्मदिन का उपहार अखिल भारतीय शिक्षक महासंघ की तरफ से प्रदान किया जाएगा ! एक तरह से हम सारे योग शिक्षक उनका आभार भी प्रकट करेंगे कि उन्होंने योग के क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए नए कीर्तिमान स्थापित किए !