राज्यपाल पटेल ने उपचार के लिए 4 लाख 72 हजार रूपये दी आर्थिक सहायता
भोपाल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म-दिवस के उपलक्ष्य में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने पीड़ित मानवता की सेवा के लिए 4 लाख 72 हजार रूपये की राशि प्रदान की है। सहायता राशि एम्स में उपचाराधीन सात रोगियों के लिए स्वीकृत की गई है। राज्यपाल पटेल द्वारा स्वीकृति पत्र अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल के कार्यपालक निदेशक डॉ. अजय सिंह और अधीक्षक डॉ. मनीषा श्रीवास्तव को राजभवन में प्रदान किया गया।
राज्यपाल पटेल ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल में उपचाराधीन भोला सिंह उम्र 50 वर्ष को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसी तरह चैन सिंह उम्र 65 वर्ष को 40 हजार रुपये, श्याम सिंह उम्र 46 वर्ष को 72 हजार रुपये, सुबड़ीबहू पटेल उम्र 60 वर्ष को 90 हजार रुपये, सुअमृत बाई उम्र 22 वर्ष को 80 हजार रुपये, बेबी नयारा उम्र 5 वर्ष पुत्री सुरेश को 50 हजार रुपये और सुमोहन बाई के आठ दिवसीय बालक को 40 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। राज्यपाल द्वारा यह राशि विवेकाधीन अनुदान मद से स्वीकृत की गई है।