EX मुख्यमंत्री नाथ को बहुत सारी गाड़ियां खरीद लेनी चाहिए, कांग्रेस के कई नेता पार्टी छोड़ने को तैयार हैं – कैलाश विजयवर्गीय
भोपाल
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि जिसे कांग्रेस से निकलने वालों को वह अपनी कार से छोड़ने जाएंगे. अब कांग्रेस नेता के इसी बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसा है. शिवराज ने इसे यहां कार्यकर्ताओं का अपमान बताया, तो वहीं कैलाश ने कमलनाथ को खूब सारी कार खरीदने की सलाह दे डाली.
दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय झोंतेश्वर में स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इसके बाद विजयवर्गीय जबलपुर आए. इस दौरान BJP नेता ने कमलनाथ के बयान पर तंज कसते हुए कहा, ''अगर कमलनाथ ऐसा सोचते हैं तो उन्हें निश्चित तौर पर बहुत सारी गाड़ियां खरीद लेनी चाहिए. क्योंकि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेता बीजेपी में आने की तैयारी कर रहे हैं.''
दूसरी तरफ रतलाम में एक सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले, ''जिसके मन में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं है, वो पार्टी जनता का भला कैसे करेगी? कांग्रेस का हाल तो यह है कि एक दिल के टुकड़े हज़ार हुए, कोई इधर गिरा कोई उधर गिरा. पार्टी के बड़े नेता ही जब कहने लगें कि जिसे जहां जाना हो जाए, कोई फर्क नहीं पड़ता, तो कांग्रेस में कार्यकर्ताओं का कितना सम्मान होता होगा, समझा जा सकता है.''
आपको बता दें कि रविवार को कमलनाथ ने पार्टी छोड़ने वाले नेताओं पर बयान देते हुए कहा था, ''कोई जाता है कांग्रेस से तो इसका मतलब क्या कांग्रेस खत्म हो गई? जिसको जाना है जाए, हम किसी को रोकना नहीं चाहते हैं. कोई अगर अपना भविष्य बीजेपी में सुरक्षित महसूस करता है तो जाए, मैं उसे अपनी मोटर कार दूंगा. मैं किसी को मनाने नहीं जाऊंगा.''