September 24, 2024

नशे से दूर रहें युवा पीढ़ी, अभिभावक दें ध्यान: केन्द्रीय मंत्री

0

छतरपुर           

केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार के मुख्यातिथ्य में दिव्यांगों को मोट्रेट ट्राई साईकिल वितरण समारोह छतरपुर शहर के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इसी क्रम में नशामुक्ति अभियान अंतर्गत छात्र-छात्रओं में नशामुक्ति के प्रति जागरूकता हेतु जिले में आयोजित निबंध, चित्रकला तथा भाषण प्रतियोगिता के 126 स्कूली विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया। केन्द्रीय मंत्री द्वारा द्वारा भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत पूर्व में जनपद पंचायत बिजावर में शिविर में दौरान चिन्हांकित 17 दिव्यांगजनों को मोट्रेट ट्राई साईकिल वितरित की गई।

 

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियांतर्गत स्वस्थ बालक एवं बालिका स्पर्धा का आयोजन

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत जिले में पोषण माह में स्वस्थ्य बालक व बालिका स्पर्धा अंतर्गत जिला स्तरीय सम्मान सामारोह का भी आयोजन किया गया। कलेक्टर संदीप जीआर द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार एवं कलेक्टर संदीप जीआर द्वारा स्वस्थ्य बालक स्पर्धा अंतर्गत जिले के सभी परियोजना क्षेत्रों के सेक्टर स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 60 स्वस्थ्य बालक बालिका को प्रमाण पत्र एवं उपहार प्रदान किये गए। कार्यक्रम का शुभारम्भ कन्या पूजन के साथ किया गया। शेष विजेता बच्चों के प्रमाण पत्र एवं उपहार परियोजना अधिकारियों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर प्रदान किये जायेगे। कार्यक्रम में जिले भर से 200 से अधिक बालक बालिकाऐं एवं अभिभावकों उपस्थित रहे।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक बच्चे को स्वस्थ्य जीवन जीने का अधिकार है। समाज की विभिन्न कुरीतियों में से एक नशा हमारे समाज को गलत दिशा में मोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनायें समाज के ऐसे कमजोर वर्गाेे के कल्याण के लिए संचालित की जा रही है, परन्तु सामाजिक जिम्मेदारियां केवल सरकार की नहीं अपितु हम सभी की है। हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि समाज का कोई युवा बालक नशे की लत में ना पड़े। इसमें अभिभावकों विशेष ध्यान देना होगा। प्रत्येक बच्चा कुपोषण मुक्त हो ताकि वह भविष्य में स्वस्थ्य जीवन जीकर अपने माता-पिता, अपने गांव समाज अपने प्रदेश एवं देश का नाम रोशन कर सके। इसी क्रम मे अन्य विभाग प्रमुखांे के द्वारा उनके विभाग में चल रही महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी प्रदाय की गई। इस अवसर पर एसडीएम विनय द्विवेदी, एसीईओ एवं प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग चन्द्रसेन सिंह, महिला एवं बाल विकास अधिकारी राजीव सिंह, नपाध्यक्ष छतरपुर श्रीमती ज्योति चौरसिया एवं पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *