अगस्त में एडमिशन और सितंबर में मिली नौकरी, राष्ट्रीय शर्करा संस्थान में 70 फीसदी स्टूडेंट्स का हुआ प्लेसमेंट
कानपुर
कानपुर के राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (एनएसआई) में चल रहे प्लेसमेंट ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस बार छात्रों ने अगस्त में विभिन्न कोर्सों में एडमिशन कराया और सितंबर में तीन लाख रुपये सालाना के पैकेज पर नौकरी का ऑफर मिल गया। संस्थान में संचालित विभिन्न डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में 63 छात्र-छात्राओं ने एडमिशन लिया था। अभी संस्थान में कुछ चैप्टर ही पढ़े थे कि प्लेसमेंट के लिए आईं कंपनियों ने 44 स्टूडेंट्स को आकर्षक पैकेज की जॉब दे दी। अच्छी बात ये है कि प्लेसमेंट के पहले चरण में पहली बार 70 फीसदी छात्र-छात्राओं को जॉब मिल गई, जबकि पिछले साल तीन चरणों के बाद भी 80 फीसदी का स्टूडेट्स का कैंपस प्लेसमेंट हो पाता था।
राष्ट्रीय शर्करा संस्थान के निदेशक प्रो. नरेंद्र मोहन ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि कैंपस प्लेसमेंट में 200 छात्रों का पंजीकरण हैं, जिसमें से 144 को नौकरी मिल गई है। अल्होहल टेक्नोलॉजी की पढ़ाई करने वाले सभी 39 छात्रों को जॉब मिल गई। 8 से 25 सितंबर के बीच चले प्लेसमेंट ड्राइव के पहले चरण में 12 कंपनियों ने शुगर टेक्नोलॉजी, शुगर इंजीनियरिंग, अल्कोहल टेक्नोलॉजी, गुणवत्ता नियंत्रण, शुगर बॉयलिंग और पर्यावरण विज्ञान के 144 छात्रों को जॉब दी। तीन छात्रों को सबसे अधिकतम पैकेज छह लाख का मिला है। पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्रों को पांच से छह लाख का पैकेज मिला है। वही डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स के छात्रों ने दो से तीन लाख का पैकेज मिला है।
प्रो. डी स्वेन ने बताया कि प्लेसमेंट का दूसरा चरण 27 सितंबर से 15 अक्तूबर के बीच चलेगा, जिसमें त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्री, द्वारिकेश शुगर लिमटेड, धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स समेत आठ कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आ रही हैं। छात्रों का चयन देश के सभी प्रमुख चीनी उत्पादक राज्यों में हुआ है।