November 26, 2024

कई स्कूलों से अतिथि शिक्षकों को हटाने की तैयारी, दिसंबर में स्थाई शिक्षकों की भर्ती

0

भोपाल
लोक शिक्षण संचालनालय स्थाई शिक्षकों की भर्ती की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। लिस्ट अपडेट की जा रही है। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को रिक्त पदों की पूरी जानकारी लेकर भोपाल बुलाया गया है, ताकि स्थाई शिक्षकों की भर्ती के लिए फाइनल प्रक्रि या शुरू की जा सके।

मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय कई स्कूलों से अतिथि शिक्षकों को हटाने की तैयारी कर चुका है। दरअसल मंत्रालय के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा 19 सितंबर 2022 को सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के नाम जारी किए गए एक पत्र में स्पष्ट किया गया है कि प्राथमिक शिक्षक वर्ग 3 भर्ती प्रक्रि या के दौरान किस जिले से कितने अतिथि शिक्षक हटाए जाएंगे। आपको बता दें कि अक्टूबर से शिक्षक स्थाई भर्ती प्रक्रि या शुरू हो जाएगी। दिसंबर माह में एक समारोह आयोजित कर नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे।

इन जिलों से हटेंगे शिक्षक
सिंगरौली से 1200, शिवपुरी से 615, छतरपुर से 638, गुना से 300, उमरिया से 263, श्योपुर से 262, मुरैना से 263, सीधी से 375, हरदा से 225, अशोकनगर से 187, शहडोल से 142, कटनी से 225, पन्ना से 142, खंडवा से 121, रायसेन से 127, नरिसंहपुर से 97, बुरहानपुर से 41, उज्जैन से 157, सागर से 161 तथा दमोह से 31 अतिथि शिक्षक हटाए जा सकते हैं।

अतिथि शिक्षकों के लिए आवंटित पद
सिंगरौली में 400, शिवपुरी में 205, छतरपुर में 212, गुना में 100, उमरिया में 87, श्योपुर में 88, मुरैना में 88, सीधी में 125, हरदा में 75, अशोक नगर में 63, शहडोल में 47, कटनी में 75, पन्ना में 48, खंडवा में 40, रायसेन में 42, नरिसंहपुर में 32, बुरहानपुर में 14, उज्जैन में 53, सागर में 53 तथा दमोह में 10 अतिथि शिक्षकों को नियमति शिक्षक के पद पर भर्ती कर लिया जाएगा। शेष अतिथि शिक्षक दिसंबर 2022 तक ही शिक्षण कार्य कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *