November 24, 2024

नगरपालिका सेवा परीक्षा के लिए अब 31 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

0

रांची
झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022 में शामिल होने के लिए अब 31 जुलाई तक आनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने गुरुवार को आनलाइन आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी थी। इससे पहले आनलाइन आवेदन के लिए निबंधन की समय सीमा 29 जून को ही खत्म हो गई थी। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, बढ़ी हुई समय सीमा के तहत आनलाइन आवेदन आज यानी शुक्रवार से शुरू हुआ 31 जुलाई मध्य रात्रि तक चलेगा।

दो अगस्त मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा तथा चार अगस्त मध्य रात्रि तक फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड किए जाएंगे। आनलाइन आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन पांच से सात अगस्त तक किया जा सकेगा। आयोग के अनुसार, आनलाइन आवेदन के लिए यह अंतिम अवसर है। इसके बाद आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाने पर विचार नहीं किया जाएगा। बता दें कि आयोग ने नगर विकास विभाग की अनुशंसा पर कुल 921 पदों के विरुद्ध नियुक्ति के लिए आनलाइन आवेदन मांगे हैं। इनमें गार्डन अधीक्षक के 12, वेटेनरी आफिसर के 10, सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर के 24, सेनेटरी सुपरवाइजर के 645, राजस्व निरीक्षक के 184 तथा विधि सहायक के 46 पद शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *