September 25, 2024

संभागीय आयुक्त ने मुख्यमंत्री जन शिविर में हितग्राहियो को योजनाओ के लाभ प्राप्त करने के लिए किये प्रेरित

0

सिंगरौली
सिंगरौली जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आये हुये रीवा संभाग के कमिश्नर श्री अनिल सुचारी के द्वारा ग्राम कनई में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर में पहुचकर उपस्थित हितग्राहियो को हितलाभ के संबंध में प्रेरित करते हुये कहा कि 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के चिन्हित जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभ से बंचित हितग्राहियो को लाभ प्रदान कराये जाने हेतु जहा सर्वे कराया गया है। वही शिविरो के माध्यम से उनका आवेदन पत्र प्राप्त कर लाभ प्रदान कराया जा रहा है। अब किसी भी हितग्राही को शासकीय कार्यालय में चक्कर लगाने की आवश्यकता नही होगी उन्हे शिविर स्थल पर ही हितग्राहियो से आवेदन पत्र प्राप्त कर योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।

उपस्थित हितग्राहियो को संबोधित करते हुये कमिश्नर श्री सुचारी ने कहा कि ऐसे हितग्राही जिनके द्वारा आयुष्मान कार्ड नही बनवाये गये है अपना आयुष्मान कार्ड बनावाये इस योजना के तहत गंभीर बिमारी के ईलाज हेतु 5 लाख रूपये तक की राशि शासन द्वारा प्रदान की जाती है वही कोई भी पात्र जो वृद्धा पेशन, सामाजिक सुरंक्षा पेशन, कल्याणी योजना से बंचित है वे भी अपना आवेदन पत्र जमा करे। तथा ऐसी महिलायें जिन्हे मातृत्व वंदन योजना का लाभ प्राप्त नही हुआ है वे अपना आवेदन पात्र देवे। निशक्त जन जिन्हें लाभ नही मिल रहा है साथ ही ऐसे बालक जिनके माता पिता नही है दूसरे के संरक्षण में है उनके भी आवेदन शिविर में लिए जायेगे।

संबंधित अभिभावक आवेदन करे। उन्होने उज्ज्वला योजना, अटल पेशन योजना, जीवन ज्योति बीमा, किसान के.सी.सी के संबंध में विस्तार पूर्वक हितग्राहियो को अवगत कराया। वही शिविर में उपस्थित अधिकारियो को निर्देश दिये कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से बंचित न रहे। शिविर में कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा हितग्राहियो को विस्तार पूर्वक योजनावार जिसमे मुख्यमंत्री कन्या अभिभाव पेशन, कल्याणी पेंशन, सुकन्या योजना, आयुष्मान कार्ड, बहु दिव्यांग पेशन, मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना, पात्रता पर्ची, कर्मकार मण्डल योजना, किसान के.सी.सी, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभ प्राप्त करने के मापदण्डो से अवगत कराते हुये हितग्राहियो को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, सेक्टर प्रभारी राजेश राम गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *