डोनाल्ड ट्रंप की इस ‘नौटंकी’ की वजह से न्यूयॉर्क शहर में लगाई गई इमरजेंसी
अमेरिका
अमेरिका में न्यूयार्क शहर (New York City) के मेयर एरिक एडम्स ने प्रवासियों (migrants) की बढती संख्या के कारण उत्पन्न हुई संकट की स्थिति से निपटने के लिए आपातकाल की घोषणा की है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल से अब तक दक्षिणी सीमा से 17,000 से हजार अधिक प्रवासी शहर में पहुंच चुके हैं। हाल के महीनों में टेक्सास, एरिजोना और फ्लोरिडा जैसे रिपब्लिकन राज्य प्रवासियों के लिए उदार नीतियां बनाने वाली पार्टी डेमोक्रेटिक के क्षेत्रों में भेज रहे हैं।
हर दिन प्रवासियों को लेकर शहर आ रही 5-6 बसें न्यूयॉर्क सिटी के मेयर एरिक एडम्स ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सितंबर के बाद से हर दिन औसतन पांच से छह बसें शहर में प्रवासियों को लेकर प्रवेश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सिटी शेल्टर सिस्टम में हर पांच में से एक व्यक्ति इस समय शरण चाहने वाला है। उन्होंने कहा कि आने वालों में से कई स्कूली बच्चों वाले परिवार हैं और उन्हें चिकित्सा देखभाल की बेहद जरूरत है। एडम्स ने कहा कि न्यूयॉर्क सिटी 1 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस वित्तीय वर्ष के अंत तक प्रवासी संकट पर कम से कम 1 अरब डॉलर लागत आने की संभावना है।