September 27, 2024

बिना हेलमेट वाहन चालकों की चालानी कार्यवाही ने पकड़ी रफ्तार

0

डिंडोरी
याता यात विभाग द्वारा लगातार चलान की कार्यवाही कर लोगो को समझाईस भी दी जा रही है।

पुलिस मुख्यालय भोपाल के दिए निर्देश अनुसार दिनांक 06/10/22 से 20/10/22तक विशेष अभियान हेलमेट लगाने को लेकर चलाया जा रहा है, पुलिस अधीक्षक डिंडोरी संजय सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगनाथ मरकाम एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुश्री आकांक्षा उपाध्याय के नेतृत्व में थाना यातायात थाना प्रभारी उप निरीक्षक राहुल तिवारी एवं यातायात पुलिस स्टाफ द्वारा वाहन चालकों में वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य यातायात जागरूकता अभियान डिंडोरी में चलाया जा रहा है ।अभियान में बैनर पोस्टर एवं पंपलेट वितरण किए जा रहे हैं एवं जो वाहन चालक यातायात के नियमों का बखूबी पालन करते हुए एवं हेलमेट लगाए मिले उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप पुष्प एवं गुलदस्ता से स्वागत किया गया।

शहर के मुख्य चौराहों पर यातायात अमले द्वारा चलानी कार्यवाही की गई

डिंडौरी शहर के मुख्य चौराहों अवंती बाई चौक, कलेक्ट्रेट चौराहा, बस स्टैंड में यातायात पुलिस स्टाफ के द्वारा बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले यात्रियों के अभियान में अब तक 47 चालान काटे गए।

 ट्रैफिक पुलिस द्वारा बैंकों और पेट्रोल पंप में जाकर दी गई समझाइस

थाना प्रभारी यातायात उप निरीक्षक राहुल तिवारी एवं स्टाफ सउनि. रामरूप विश्वकर्मा,प्रवीण सिंह , ओम सिंह ठाकुर,प्रधान आरक्षक रितेश सिंह, आर.रोहित पटेल,भूपेंद्र डोल्हारे के द्वारा कस्बा डिंडोरी में स्टेट बैंक जाकर ब्रांच मैनेजर और बैंक स्टाफ को हेलमेट लगाने तथा बैंक में आने वाले हितग्राहियों को सख्ती से हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करने की समझाइश दी गई। साथ में यातायात जागरूकता को लेकर वाहन चालकों में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक निर्देश दिए ।

यातायात जागरूकता के तहत अच्छे वाहन चालकों का किया सम्मान

हेलमेट लगाने को लेकर प्रोत्साहन स्वरूप यातायात पुलिस जवान सहा.उप. निरीक्षक ओम सिंह,प्रवीण सिंह,रामरूप विश्वकर्मा, यातायात स्टाफ के द्वारा अच्छे वाहन चालक जिन्होंने यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाते पाए गए उनका गुलदस्ता एवं गुलाब के फूल देकर प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *