November 16, 2024

अयोध्या में रामानुजाचार्य की प्रतिमा का आज अनावरण करेंगे CM Yogi

0

लखनऊ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या आएंगे। सीएम योगी 20 दिनों में तीसरी बार बुधवार 12 अक्टूबर को अयोध्या आ रहे है। यहां दोपहर 12 बजे राधा कृष्ण अम्मा जी के मंदिर में रामानुजाचार्य की मूर्ति का अनावरण करेंगे। मूर्ति अनावरण के बाद सीएम योगी वहां से श्री राम मंत्रार्थ मंडपम में रजत जयंती महोत्सव में शिरकत करेंगे। फिर राम कथा संग्रहालय भी पहुंचेंगे।

खबर के मुताबिक, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार 11 बजे हेलिकॉप्टर राम कथा पार्क हेलीपैड पहुंचेगा। वहां से मुख्यमंत्री राधा स्वामी मंदिर गोलाघाट में 12 बजे रामानुजाचार्य की मूर्ति का अनावरण करेंगे। यह मूर्ति लगभग चार फीट लंबी होगी। इस मूर्ति को राम जन्मभूमि से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित दक्षिण भारत की शैली पर बने मंदिर 120 साल पुराने राधा कृष्ण मंदिर (अम्मा जी) में स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा सीएम योगी अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारी की भी समीक्षा करेंगे।

 इसके बाद राम कथा संग्रहालय में सीएम योगी बैठक करेंगे। जिसमें जनपद के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। सीएम योगी 2:05 बजे सरयू अतिथि गृह जाएंगे। वहां आधे घंटे रहने के बाद लखनऊ रवाना हो जाएंगे। ज्ञात हो कि हाल ही में योगी ने लता मंगेशकर चौक के उद्घाटन के समय अयोध्या में रामानुजाचार्य की मूर्ति स्थापित करने की घोषणा की थी। रामानुजाचार्य की 1000वी जयंती के मौके पर राम नगरी में रामानुजाचार्य की मूर्ति की स्थापना हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *