September 28, 2024

मल्लिकार्जुन खड़गे आए भोपाल कांग्रेस प्रतिनिधियों से की मुलाकात

0

भोपाल

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे आज भोपाल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। खड़गे ने बाद में पत्रकारों से भी चर्चा की। वे विशेष विमान से भोपाल आए और एयरपोर्ट से सीधे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने पार्टी के वरिष्ट नेताओं और निर्वाचित प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधियों से मुलाकात की। खड़गे करीब साढ़े तीन घंटे भोपाल में रहेंगे। इसके बाद वे दोपहर में ही वापस चले जाएंगे। वहीं इसी पद के दूसरे दावेदार शशि थरूर शुक्रवार को भोपाल आ रहे हैं। गौरतलब है कि 17 अक्टूबर को कांग्रेस के राष्टÑीय अध्यक्ष के लिए मतदान होना है। प्रदेश कांग्रेस के 504 प्रतिनिधि अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसमें 15 मनोनित सदस्य हैं।

खड़गे का पलड़ा भारी
माना जा रहा है कि खड़गे को कमलनाथ का अघोषित समर्थन है। इसके चलते मध्य प्रदेश में मल्लिकार्जुन खड़गे का पलड़ा भारी दिख रहा है। हालांकि ऐसा नहीं है कि मध्य प्रदेश में शशि थरूर को वोट नहीं मिलेंगे। कमलनाथ खेमे से नाराज प्रतिनिधि शशि थरूर को वोट दे सकते हैं। कुछ विधायक भी थरूर को अपना मत दे सकते हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि में 95 विधायक शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *