7 साल बाद शहर को मिलेगा नया महापौर और 85 पार्षद, मतगणना की तैयारियां पूरी
भोपाल
राजधानी में नई ‘शहर सरकार’ चुनने के लिए 6 जुलाई को वोटिंग हुई थी। इसके परिणाम कल यानि रविवार को सामने आएंगे। करीब सात साल बाद राजधानी को फिर से नया महापौर और 85 नए पार्षद मिलेंगे, जो मिलकर शहर के विकास के लिए काम करेंगे। भोपाल नगर निगम चुनाव में महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के मतों की गणना के लिए पुरानी जेल में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रविवार सुबह 8 बजे से पुरानी जेल में काउटिंग का काम शुरू होगा। पहले पोस्टल मत गिने जाएंगे, इसके बाद वार्डों की ईवीएम की गिनती होगी। रविवार को मतगणना के पहले शनिवार को प्रशासन और पुलिस की संयुक्त बड़ी बैठक की गई। जिला प्रशासन के अनुसार मतगणना स्थल पर वाटर प्रूफ टेंट, पीने के पानी, टेबल, मीडिया सेंटर सहित तमाम इंतजाम किए गए है। अब मीडियाकर्मी मीडिया सेंटर तक मोबाइल और कैमरा भी ले जा सकेंगे।
मतगणना स्थल पर कार्ड के बिना नहीं मिलेगा प्रवेश
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अविनाश लवानिया ने राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को बताया कि सबसे पहले डाक मतपत्र की गिनती की जाएगी और उसके आधा घंटे बाद ईवीएम की टेबल के आधार पर गिनती शुरू कर दी जाएगी। पार्षद और महापौर प्रत्याशियों की गिनती एक साथ ही शुरू होगी। पार्षदों की ईवीएम से गिनती एक से दो चरण में पूरी हो जाएगी। जबकि महापौर के लिए कम से कम 13 और अधिकतम 24 चरण होंगे। इसके लिए 133 टेबल लगाई गई हैं। वहीं बिना कार्ड के मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।