November 25, 2024

माटीकला उद्यमियों का 15 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

0

समापन कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक डॉ अशोक मर्सकोले

विधायक ने माटीकला उद्यमियों के लिए 2 लाख की सहायता राशि की की घोषणा
मंडला
बता दें कि मंडला जिले के निवास जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया में 2 अक्टूबर 2022 से कौशल विकास कार्यक्रम योजना अंतर्गत माटी कला उद्यमियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा था जिसमें 25 प्रशिकक्षार्थियों ने हिस्सा लिया हुआ था जिसमें 5 महिला प्रशिक्षार्थी भी थी। वही 15 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन 16 अक्टूबर दिन रविवार को किया गया। प्रशिक्षण ले रहे 25 प्रशिक्षर्थियों ने बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ समापन कार्यक्रम का आयोजन किया इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर निवास विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ अशोक मर्सकोले पहुंचे जहां पर उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षर्थियों से बातचीत की एवं प्रशिक्षण के विषय में जानकारी ली वहीं विधायक डॉ अशोक मर्सकोले कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को एवं वहां पर उपस्थित माटी कला के उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि माटी कला एक विशेष प्रकार की कला होती है जो पारंपरिक ढंग से निरंतर चली आ रही है जिसकी एक अलग पहचान होती है एवं उन्होंने कहा कि उनसे माटी कला के उधमियों को जो भी सहायता मिल सकेगी वह देने के लिए तत्पर है एवं उन्होंने माटी कला के उद्यमियों की कला को और भी अच्छे से निखारने के लिए 2 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा भी की। बता दें कि माटीकला उद्यमियों के लिए 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सेन्टर फॉर रिसर्च एण्ड इण्डस्ट्रीयल स्टॉफ परफोर्मेस द्वारा किया जा रहा था। जिसमें पिपरिया ग्राम के 20 पुरुष एवं 5 महिला हितग्राहियों ने हिस्सा लिया था। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार महिलाओं को भी ज्वेलरी बनाने की अलग-अलग प्रकार की कलाओं से अवगत कराया गया। ताकि महिलाएं भी रोजगार एवं स्वरोजगार योजना से जुड़ सकें और जिला एवं प्रदेश को अग्रणी बनाने में अपनी भूमिका निभा सकें। वहीं प्रशिक्षर्थियों ने बातचीत में बताया कि उन्हें जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है वह प्रशिक्षण उनके लिए कारगर साबित हो होगा एवं उन्हें नई-नई कास्ट की विधियों से अवगत करा गया है एवं वे अपनी माटी कला को और भी अच्छे से निखार पाएंगे जिससे उन्हें रोजगार के और भी नए नए अवसर मिलेंगे। वहीं मंच का संचालन रोहित प्रशांत चौकसे ने बहुत ही प्यारे और मनमोहक अंदाज में किया। माटी कला बोर्ड के सेंटर फॉर रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल स्टाफ परफॉर्मेंस द्वारा कराए जा रहे प्रशिक्षण के समापन में निवास विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ अशोक मर्सकोले सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तारा सिंह परस्ते, समाजसेवी चांद खान, बहुजन समाज पार्टी जिला अध्यक्ष उदय सिंह चौधरी, जनपद पंचायत सदस्य अंजनी वरकडे, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष चैन सिंह वरकडे, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी यतेंद्र मोहन विश्वकर्मा, वरिष्ठ संवाददाता एवं समाजसेवी रोहित प्रशांत चौकसे, सरपंच विमलाबाई मरावी, उपसरपंच उत्तम लाल झारिया, पत्रकार दिनेश प्रजापति, दीवान पहलाद चक्रवर्ती, समाजसेवी विनोद सोनी, दुर्गा चक्रवर्ती, मास्टर ट्रेनर हेमंत प्रजापति के साथ ही उनके 25 प्रशिक्षार्थी एवं कुंभकार समाज के वरिष्ठ नागरिकों सहित सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।

इनका कहना है
मैं 25 प्रशिक्षर्थियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं और यह आशा करता हूं कि कला के माध्यम से सभी कलाकार प्रदेश में और देश में अपने जिले का अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें। कला का कोई सीमित दायरा नहीं होता है ना ही कला किसी की मोहताज होती है कला अपने आप में ही एक विशिष्ट पहचान होती है कलाकार की अपनी एक पहचान होती है पारंपरिक तौर पर निरंतर जो कला चली आ रही है पारंपरिक ढंग से कला को बचाने और उसे निखार के सामने लाने का काम प्रजापति कुंभकार समाज ने निरंतर किया है। मिट्टी की अनोखी कला मिट्टी को आकार देने वाले कलाकारों को एक प्रोत्साहन की आवश्यकता होती है ताकि वे अपनी कला को और भी ज्यादा निखार पाए जिस भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता कलाकारों को होगी मैं उनके साथ 24 घंटे तत्पर रहूंगा। मेरी ओर से मिट्टी की वस्तुएं निर्माण करने वाले कलाकारों के लिए एवं प्रशिक्षण केंद्र के लिए 2 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी एवं इसके अलावा और भी सहयोग मुझसे जो हो सकेगा मैं करूंगा ताकि माटी कला के माध्यम से कलाकार अपनी एक अलग पहचान बना सकें।
निवास विधायक
डॉ अशोक मर्सकोले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *