September 23, 2024

देश में टॉप-3 रैंक में शामिल राजाभोज एयरपोर्ट

0

भोपाल

राजधानी के राजा भोज एयरपोर्ट ने डोमेस्टिक एयरपोर्ट सर्वे में गजब का प्रदर्शन किया है। राजा भोज एयरपोर्ट ने सुविधाओं और व्यवस्थाओं को लेकर अपनी इमेज सुधारी है। राजा भोज एयरपोर्ट अपनी पार्किंग, रेस्टोरेंट, परिसर के वातावरण और बैगेज डिलीवरी में सुधार कर देशभर के टॉप-3 रैंक पाया है। उसने करीब 17 पायदान की ऊंचाई वाली छलांग लगाई है। करीब छह महीने पहले पिछली बार यानी जुलाई से दिसंबर के बीच हुए डोमेस्टिक एयरपोर्ट सर्वे में भोपाल एयरपोर्ट को 20वीं रैंक मिली थी, जिसमें बहुत सुधार हुआ है।

 एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा इस साल के राउंड-1 के तहत जनवरी से जून के बीच किए गए पैसेंजर सेटिस्फेक्शन सर्वे के तहत 55 एयरपोर्ट्स पर यात्रियों के फीडबैक के आधार पर यह रैंक जारी की गई है। राजा भोज एयरपोर्ट के प्रभारी डायरेक्टर अमृत मिंज का कहना है कि पिछले 6 महीने के दौरान सुविधाओं में सुधार कर 17 पायदान ऊपर पहुंचकर तीसरी रैंक मिली है।

एविएशन विशेषज्ञों की मानें तो जैसे-जैसे भोपाल एयरपोर्ट पर सुविधाओं में इजाफा होता जाता है, नई फ्लाइट्स आने और इंटरनेशनल आॅपरेशन शुरू होने की संभानाएं बढ़ जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *