November 25, 2024

त्योहारी सीजन का फायदा उठा रहा पार्किंग माफिया

0

भोपाल

राजधानी में इन दिनों त्योहारी सीजन में पार्किंग के नाम पर खासी गुंडागर्दी हो रही है।  नगरीय निकाय अधिनियम के अनुसार रात 9 बजे के बाद कोई भी संस्था या कर्मचारी पार्किंग शुल्क नहीं ले सकता। इससे उलट शहर के न्यू मार्केट में स्थानीय नेताओं की मिलीभगत से यह गोरखधंधा किया जा रहा है।  खास बात यह है कि इस वसूली में कुछ युवक उत्तर प्रदेश के भी शामिल होते हैं। इन्हें निगम कर्मचारियों का संरक्षण प्राप्त होता है।

रात 9 से 11 बजे तक होती है हजारों रुपए की उगाही
न्यू मार्केट की पार्किंग का ठेका किसी संस्था को नहीं दिया गया। ऐसे में यहां पर नगर निगम के कर्मचारी ही नियमानुसार सुबह 9 बजे से लेकर रात 9 बजे तक पार्किंग शुल्क वसूल रहे हैं। दोपहिया के 5 रुपए और चारपहिया के 20 रुपए पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है। रात 9 बजे के बाद यूपी के युवक न्यू मार्केट में सक्रिय हो जाते हैं। वे रात में दो घंटे  अवैध वसूली कर रहे हैं। इस गोरखधंधे में हजारों रुपए की अवैध तौर पर उगाही की जा रही है। ये युवक नेताओं की शह पर उगाही कर रहे हैं। ऐसे में शिकायत के बाद भी इन पर कोई सख्त एक्शन नहीं लिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *