September 25, 2024

पटाखा फैक्ट्री का मामला : जाँच में जो भी दोषी पाया जायेगा, उनके खिलाफ होगी कार्रवाही – प्रभारी मंत्री कुशवाह

0

मुरैना
बानमौर कस्बे में गुरूवार को बारूद ब्लास्ट से 4 लोगों की मृत्यु हुई है। घायल 6 लोगों का ईलाज ग्वालियर एवं मुरैना के हॉस्पीटलों में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही प्रदेश के खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह शुक्रवार को प्रातः 9 बजे पीड़ित परिवार के बीच पहुंचे, उन्होंने पीड़ित परिवारों को ढ़ाढस बंधाया और कहा कि बारूद ब्लास्ट में जो भी व्यक्ति जांच में दोषी पाया जायेगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाही की जायेगी। फिलहाल प्रथम दृष्टया बीट प्रभारियों को दोषी मानकर निलंबित कर लाइन अटैच किया है।         

प्रभारी मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि ब्लास्ट में मृतकों के पीड़ित परिजनों के साथ शासन, प्रशासन पूरी तरह से साथ है, उन्हें हर स्तर पर सहयोग प्रदान किया जायेगा। कलेक्टर द्वारा सहायता राशि के लिये पत्र लिखा गया है, उसके तहत पीड़ित परिजनों को सहायता राशि मिले, इसके लिये मैं स्वयं मदद करूंगा। प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि जांच टीम नियुक्त कर दी है। जांच में जो भी व्यक्ति दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाही की जायेगी।  प्रभारी मंत्री ने मृतक परिजनों के यहां पहुंचकर उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। प्रभारी मंत्री ने दुख की इस घड़ी में ह्रदय अपार पीड़ा से भरा हुआ है, मैं शोकाकुल परिवारों के साथ हूं, ईश्वर से दिवंगत दिव्य आत्माओं की शान्ति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस अवसर पर अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री रघुराज सिंह कंषाना, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य श्री ऐदल सिंह मावई, कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी, एसडीएम मुरैना श्री शिवलाल शाक्य, नायब तहसीलदार बानमौर, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *