November 25, 2024

पाकिस्तान यूँ ही नहीं गला फाड रहा उसके मुँह से रोटी छिन रहा है जय शाह का बयान

0

नई दिल्ली
 पाकिस्तान क्रिकेट के सूरमाओं के दिल में सांप लोढ रहा है। उसकी वजह है भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह का एक बयान। दरअसल, जय शाह ने यह कहते हुए पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया कि एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। उनका इतना कहना था कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स और बोर्ड के अध्यक्ष बौखला गए। बोर्ड की ओर से जहां कहा गया कि भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पाकिस्तान विरोध करेगा तो शाहिद अफरीदी ने इस फैसले को भारतीय प्रशासकों का कम अनुभवी होना बताया।

समय-समय पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स और बोर्ड अक्सर भारत के साथ सीरीज खेलने की बात करके अपनी दुकान चलाते रहते हैं। ऐसा खुद पाकिस्तान के खिलाड़ी ही एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहते हैं, लेकिन जैसे ही भारत की ओर से प्रतिक्रिया होती है वे तिलमिला जाते हैं। बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा तो यहां तक कह चुके हैं कि बोर्ड पाकिस्तान से सीरीज चाहता है, लेकिन सरकार ऐसा नहीं चाहती। उन्होंने नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनका मतलब सीधा पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली और जय शाह से था।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की जब एजीएम 18 अक्टूबर को हुई तो उससे एक दिन पहले यह खबर आई कि BCCI पाकिस्तान का दौरा करने के लिए तैयार है, लेकिन यह सरकार पर निर्भर करेगा। हालांकि, एक दिन बाद ही जय शाह ने दूसरा कार्यकाल संभालते ही पाकिस्तान की दिल यह कहते हुए तोड़ दिया कि हमने फैसला किया है टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। आइए समझते हैं कि आखिर भारत के इनकार से पाकिस्तान इतना क्यों बौखलाया हुआ है…

भारत के दौरे से मोटी कमाई
अगर भारतीय टीम पाकिस्तान जाती है तो उसे सिर्फ एक मैच से ही इतना रेवेन्यू होगा, जितना कि पूरे टूर्नामेंट से नहीं हो सकता है। टीम इंडिया की फैन फॉलोइंग ज्यादा है। विराट कोहली और रोहित शर्मा की एक झलक पाने को पाकिस्तानी फैंस किस कदर बेकरार होते हैं इसका उदाहरण एशिया कप में देखने को मिला था। पूर्व क्रिकेटर्स अपना अनुभव साझा करते रहते हैं कि उन्हें पाकिस्तान के लोग जहां भी मिलते थे पलकों पर बिठाते थे। रेस्टोरेंट और होटलों के बिल नहीं भरने देते थे। इससे उसकी इंटरनेशनल व्यूवरशिप पर भी काफी पॉजिटिव असर पड़ता है।

इंटरनेशनल लेवल पर साख बनती
पाकिस्तान के लिए फिलहाल सबसे जरूरी बात यह है कि उसकी साख इंटरनेशनल लेवल पर अच्छी बने। कुछ इंटरनेशनल टीमों ने पाकिस्तान का दौरा जरूर किया है, लेकिन उनके अधिकतर बड़े खिलाड़ी दौरे पर जाने से इनकार कर देते हैं। लेकिन अगर भारत वहां का दौरा करते है तो इससे पाकिस्तान की साख बेहतर होगी और बड़े क्रिकेटर्स भी पाकिस्तान जाना पसंद करेंगे। हालांकि, हाल फिलहाल में यह होता दिख नहीं रहा है। जैसा कि बीसीसीआई ने सीधे जाने से इनकार करते हुए अपनी बात साफ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *