IND vs PAK मुकाबले से पहले पाकिस्तान के लिए बुरी खबर, सिर पर गेंद लगने से चोटिल हुआ ये खिलाड़ी; ले जाया गया अस्पताल
नई दिल्ली
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का मुकाबला 23 अक्टूबर रविवार को खेला जाना है। इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। नेट सेशन में चोटिल होकर टीम के बल्लेबाज शान मसूद अस्पताल पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि नेट सेशन के दौरान मोहम्मद नवाज की एक गेंद शान मसूद के सिर पर जाकर लगी थी जिसके बाद वह कुछ देर के लिए वहीं बैठ गए थे। अस्पताल में डॉकर जांच के बाद बताएंगे की उनकी यह चोट कितनी गंभीर है। अगर मसूद की चोट गंभीर पाई जाती है तो वह भारत के खिलाफ पहला मुकाबला मिस भी कर सकते हैं।
भारत के खिलाफ महामुकाबले से पहले पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेला था, इस मैच में टीम को भले ही 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, मगर बतौर ओपनर इस मुकाबले में शान मसूद ने 22 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 39 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में पाकिस्तान के नियमित ओपनर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान नहीं खेले थे। ऐसे में कप्तान ने मसूद को प्रैक्टिस का मौका दिया था। मसूद पाकिस्तान के लिए बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं। टीम वैसे ही मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज की खराब फॉर्म से जूझ रही है। ऐसे में मसूद का चोटिल होना पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ा सकता है।