September 25, 2024

₹1625 से टूटकर ₹699 पर आ गया यह मल्टीबैगर स्टॉक, दिवाली से पहले निवेशक कंगाल, ट्रेडिंग हुई बंद

0

 नई दिल्ली
Multibagger Stock return: आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसमें पैसे लगाने वाले कुछ महीने पहले तक करोड़पति बन गए थे। हालांकि, इस वक्त उनकी संपत्ति घटकर आधी हो गई है और अब इस शेयर की बीएसई-एनइसई (BSE-NSE) पर ट्रेडिंग बंद (Trading closed) कर दी गई है। हम बात कर रहे हैं एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड ( Sel Manufacturing Company Ltd) के शेयरों की। इस मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger stock) में पैसे लगाने वाले पिछले 6 महीने में ही कंगाल हो गए हैं। उन शेयरहोल्डर्स को तगड़ा नुकसान हुआ है, जिन्होंने अब तक इसमें अपने निवेश को बनाए रखा है।

₹1625 से टूटकर ₹699 पर आ गया भाव
SEL Manufacturing Company Ltd  के शेयर 6 महीने पहले एनएसई पर ₹1625 रुपये (22 फरवरी 2022 का बंद भाव) से घटकर 699 रुपये पर आ गया है। यानी पिछले छह महीने में ही इसने 57% का नुकसान कराया है। 6 महीने पहले अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए होते तो आज यह रकम घटकर 43 हजार रुपये रह जाती।
 
हालांकि, इस शेयर ने इस साल YTD में अब तक 1,474.32% का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल में यह 14,021.21% चढ़ा है। पिछले साल इसकी कीमत मात्र 5 रुपये थी। यानी पैसे लगाने वालों को करोड़ों का मुनाफा हो है। लेकिन पिछले कई सत्रों से यह शेयर लगातार गिर रहा था और अब बीएसई एनएसई पर इसका कारोबार बंद है। बीएसई एनएसई पर इस शेयर का अंतिम कारोबार 14 अक्टूबर दिखा रहा है। बता दें कि कंपनी लगातार नुकसान में चल रही थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *