धनतेरस के एक दिन पहले सोने-चांदी के रेट बड़ी गिरावट, एक झटके में ₹799 सस्ती हुई चांदी, चेक करें गोल्ड का भाव
नई दिल्ली
Dhanteras 2022: कल शनिवार 22 अक्टूबर को धनतेरस है। इस दिन सोना-चांदी खरीदना बेहद शुभ (Gold Silver Price on Dhanteras 2022) माना जाता है। अगर आप भी गोल्ड या सिल्वर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इन दिनों लगातार सोने-चांदी के रेट गिर रहे हैं। आज शुक्रवार के कारोबारी दिन में सोना-चांदी के भाव टूटे हैं। वैश्विक बाजारों में कीमतों धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 372 रुपये टूटकर 50,139 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
799 रुपये सस्ती हुई चांदी
इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,511 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 799 रुपये गिरकर 56,089 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 56,888 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,621.25 डॉलर प्रति औंस पर पर रहा जबकि चांदी भी नरम रुख के साथ 18.41 डॉलर प्रति औंस हो गई।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ''डॉलर के मजबूत होने के साथ कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट की तरफ जा रहा है। अप्रैल 2020 के बाद से कीमतें अपने सबसे निचले स्तर के करीब पहुंच गई है।''