November 25, 2024

शुक्रवार को लगभग 7 हजार लीटर अवैध शराब की गई जप्त

0

नशामुक्ति के लिये अब तक 11 हजार 384 जागरूकता कार्यक्रम हुए

भोपाल

प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिये सरकार निरंतर नशामुक्ति अभियान चला रही है। अभियान में शुक्रवार को लगभग 7 हजार लीटर अवैध शराब जप्त की गई। नशामुक्ति के लिये प्रदेश में अब तक 11 हजार 384 जागरूकता कार्यक्रम विभिन्न स्थानों पर किये जा चुके हैं।

अभियान में शुक्रवार तक एनडीपीएस एक्ट में 1048 प्रकरण दर्ज कर 1111 आरोपियों से 4966.973 ग्राम मादक पदार्थ की जप्ती की गई है। शराब के अवैध व्यापार के खिलाफ निरंतर कार्यवाही चल रही है। अब तक 16 हजार 193 प्रकरण में 16 हजार 536 आरोपियों से एक लाख 21 हजार 822 लीटर अवैध शराब जप्त की गई है। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के मामले में 4867 प्रकरण दर्ज कर 5164 लोगों को आरोपी बनाया गया है। अभियान में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 2212 आरोपी बनाये गये हैं। इनके विरूद्ध 2204 प्रकरण दर्ज किये गये हैं। धूम्रपान निषेध कानून में 5740 प्रकरण दर्ज कर 6359 लोग आरोपी बनाये गये हैं।

नशामुक्ति अभियान में शुक्रवार तक अवैध मादक पदार्थों के सेवन के संदिग्ध 19 हजार 952 और अवैध शराब पीने-पिलाने वाले संदिग्ध 29 हजार 947 स्थानों की सघन जाँच की गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *