September 25, 2024

मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की गतिविधियों का निरीक्षण करने रोल प्रेक्षक नियुक्त

0

भारत निर्वाचन आयोग ने 14 अधिकारियों को बनाया संभागीय रोल प्रेक्षक

भोपाल

मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने रोल प्रेक्षकों की नियुक्ति की है। प्रदेश में 14 रोल प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। इसमें 9 संभागीय कमिश्नर सहित विभिन्न विभागों में पदस्थ 5 अतिरिक्त अधिकारी भी शामिल हैं। सभी को जिलों का आवंटन भी कर दिया गया है। रोल प्रेक्षक बने ये अधिकारी अब आवंटित जिलों में जाकर संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान होने वाली गतिविधियों का निरीक्षण करेंगे। निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण की अवधि में ये सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग की प्रतिनियुक्ति पर रहेंगे।

प्रदेश में 9 नवंबर से मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की गतिविधियाँ शुरू हो रही है। इसी दिन प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन होगा। साथ ही 9 नवंबर से 8 दिसंबर तक मतदाता अपना नाम जोड़ने, हटाने, स्थान परिवर्तन और त्रुटि सुधार के लिए आवेदन कर सकेंगे। 26 दिसंबर 2022 तक प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। इसके बाद 5 जनवरी 2023 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इस बीच नियुक्त किए गए रोल प्रेक्षक, मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान होने वाली गतिविधियाँ सही तरीके से हो रही हैं या नहीं, इसका निरीक्षण करेंगे। बीएलओ, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किए जाने वाले निराकरण और जिले में निर्वाचक नामावली के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर आयोग द्वारा निर्धारित चेक लिस्ट में जानकारी तैयार की जाएगी।

इन अधिकारियों को बनाया गया है अतिरिक्त रोल प्रेक्षक

भारत निर्वाचन आयोग ने डॉ. ई. रमेश कुमार आयुक्त सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण तथा आयुक्त सह संचालक भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथी, शोभित जैन सदस्य सचिव मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग, विवेक कुमार पोरवाल प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड जबलपुर एवं पदेन सचिव नवीन एवं नवकरणीकरण ऊर्जा, लोकेश कुमार जाटव आयुक्त वाणिज्यिक कर तथा प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश वित्त निगम और धनंजय सिंह भदौरिया सचिव पंचायत एवं ग्रामीण को अतिरिक्त रोल प्रेक्षक नियुक्त किया है।

रोल प्रेक्षकों (मतदाता सूची प्रेक्षक) को जिले आवंटित किए गए हैं। ग्वालियर संभाग में संभागायुक्त दीपक सिंह ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर और दतिया जिलों के रोल प्रेक्षक होगे। चंबल संभाग में आयुक्त सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण डॉ. ई. रमेश कुमार मुरैना, श्योपुर और भिण्ड जिलों के, रीवा संभाग में संभागायुक्त अनिल सुचारी रीवा, सीधी, सिंगरौली और सतना जिलों के, शहडोल संभाग में संभागायुक्त राजीव शर्मा शहडोल, अनूपपुर और उमरिया जिलों के, भोपाल संभाग में संभागायुक्त गुलशन बामरा भोपाल, विदिशा, सीहोर, रायसेन और राजगढ़ जिलों के, नर्मदापुरम संभाग में संभागायुक्त माल सिंह नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल जिलों के, इंदौर संभाग में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा इंदौर, धार, झाबुआ और अलीराजपुर जिलों के रोल प्रेक्षक होंगे।

आयुक्त वाणिज्यिक कर लोकेश कुमार जाटव बड़वानी, बुरहानपुर, खरगोन और खण्डवा जिलों के, उज्जैन संभाग के संभागायुक्त संदीप यादव उज्जैन, रतलाम, शाजापुर और आगर-मालवा जिलों के, सदस्य सचिव म.प्र. राज्य खाद्य आयोग शोभित जैन देवास, मंदसौर और नीमच जिलों के, सागर संभाग के संभागायुक्त मुकेश कुमार शुक्ला सागर, पन्ना और दमोह जिलों के, सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास धनंजय सिंह भदौरिया टीकमगढ़, छतरपुर और निवाड़ी जिलों के, जबलपुर संभाग के संभागायुक्त बी. चंद्रशेखर जबलपुर, कटनी, छिंदवाड़ा और बालाघाट जिलों के और प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी जबलपुर विवेक कुमार पोरवाल नरसिंहपुर, सिवनी, मण्डला और डिण्डोरी जिलों में रोल प्रेक्षक होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *