November 25, 2024

आज पाकिस्तान के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों को मैदान में उतार सकते हैं कप्तान रोहित

0

नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 विश्व कप का सबसे बड़ा मुकाबला आज खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी, जिसका इंतजार दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी करते हैं। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले इस मैच के लिए टीम इंडिया तैयार है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्मअप मैच में रोहित शर्मा की टीम अपनी तैयारियों की झांकी दिखा चुका है। भारत-पाकिस्तान महामुकाबले को लेकर ताजा खबर यह है कि कप्तान रोहित शर्मा ने अंतिम 11 खिलाड़ियों को लेकर अपना होमवर्क पूरा कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, इस मैच में ऋषभ पंत के लिए कोई स्थान नहीं होगा। वहीं मोहम्मद शमी और हर्ष पटेल में किसी एक को ही मौका मिलेगा।

लगभग तय है कि पूरी तरह फिट होने के बाद भी पंत को टीम में जगह नहीं मिलेगी। कप्तान रोहित शर्मा विशेषज्ञ विकेटकीपर के रूप में दिनेश कार्तिक को अंतिम एकादश में शामिल करना पसंद करेंगे। अन्य बड़ी बात अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार के बाद तीसरे सीमर की स्थिति होगी। जसप्रीत बुमराह की जगह लेने वाली टीम में अंतिम समय में शामिल मोहम्मद शमी और हरफनमौला हर्षल पटेल के बीच टॉस होगा। जहां हर्षल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आधिकारिक अभ्यास मैच में ओवरों का पूरा कोटा फेंका, वहीं शमी ने सिर्फ एक ओवर फेंका, हालांकि उन्होंने इसमें तीन विकेट लिए थे।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंध, मोहम्मद शमी/हर्शल पटेल
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, शान मसूद, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *